अखिलेश सरकार ने यूपी के मजदूरों को दिया बड़ा तोफा
— May 1, 2016
यूपी के ऐसे मजदुर जो निर्माण क्षेत्र से जुरे होने के साथ उनका पंजीयन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड व उत्तर प्रदेश भवन में कराया हुआ है और उनकी उम्र अगर 60 वर्ष हो चुकी हो तो उन्हें अखिलेश सरकार द्वारा प्रति माह 1000 रुपए का पेंशन दिया जाएगा. आज मजदुर दिवस के अवसर पर इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा अपने सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम के दौरान किया गया.
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सौ लोगों को पेंशन प्रमाण पत्र व चेक और हजार लोगों में साईकिल वितरण योजना के तहत साईकिलों को भी बाँटा. इसके साथ ही उन्होंने कहा की सपा हेमशा से मजदूरों का विकास किया है. गरीबों और मजदूरों को हमारी सरकार अभी तक 4 लाख से ज्यादा साईकीलें बाँट चुकी है जो अब तक किसी सरकार ने नहीं किया है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा है मजदूरों को अब मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मुह्ह्या कराया जाएगा. हालांकि मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हमारी सरकार ने यह घोषणा कि थी की प्रदेश के सभी मजदूरों के लिए मुफ्त भोजन की सुविधा की जाएगी लेकिन इस पर जब काफी सोच विचार किया गया तो इस योजना को लागु करना बहुत ही मुश्किल लग रहा था. इसीलिए इसके बदले में मजदूरों के लिए मात्र 10 रुपय में भोजन की व्यवस्था की योजना बनाई गई है.
हम आपको बता दें की श्रम विभाग के अनुसार सिर्फ यूपी में ही पुरे भारत के 18.2 फीसदी मजदुर रहतें है जो की निर्माण क्षेत्र से जुड़े हुए है. जिनमें पंजीकृत मजदूरों के कुल संख्या 27.4 लाख श्रम विभाग द्वारा बताई जा रही है. कहा ये जा रहा है कि सरकार की मजदूरों के लिए इस पेंशन योजना का प्रदेश के सभी मजदूरों ने स्वागत किया है. खासतौर पर वृद्ध मजदूर सकरार के इस योजना के लागू करने के फैसले से काफी खुश है.
Leave a reply