बिल गेट्स को पछाड़ ये बने दुनिया के सबसे आमिर आदमी, सचाई जान आप भी रह जायेंगे दंग…
— July 28, 2017आपने कभी चन्द घंटों के लिए किसी को आमिर बनते सुना है क्या, नहीं न? आप ये सुन कर थोड़े…
file photo
लखनऊ: बीजेपी के बड़े नेता और योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या को लेकर कई दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें चल रही है कि वो अपना पद छोड़कर केंद्र सरकार में मंत्री का पद संभालेंगे. इस खबर पर केशव मौर्या ने बड़ा बयान दिया है. जबकि उन्होंने बहुजन समाजवादी के मुखिया मायावती के फूलपुर से चुनाव लड़ने के संभावना पर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर मायावती वहां से लड़ती है तो उनका हराना तय है.
मौर्य ने कहा कि पूरा विपक्ष अगर एक जुट होकर भी चुनाव लड़ता है तो भी कोई गोरखपुर-फूलपुर जितना असंभव होगा. इसके साथ ही उन्होंने खुद के केंद्र जाने के सवाल पर यह कहा, “ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं, सब हवा हवाई है.” लेकिन हैरत की बात तो यह है कि उनके संगठन के लोग यह कह रहे हैं कि वो जल्द ही दिल्ली शिफ्ट हो सकते हैं. मालूम हो कि केशव मौर्य फूलपुर से सांसद हैं. जिन्हें इस्तीफा देकर विधानसभा उपचुनाव लड़ना है और होगा उसे जीतना होगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply