बीजेपी के पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या…

सरकार के तमाम दावों को अपराधी लगातार चुनौती दे रहे है. एक बार फिर राजधानी में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम की दूरी पर कल देर रात लखनऊ का दिल कहे जाने वाले हजरतगंज में भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी से पुत्र की हत्या कर दी गई. पूर्व विधायक के 30 वर्षीय पुत्र वैभव तिवारी (30 वर्ष) ग्राम प्रधान भी थे.

साथियों ने ही की हत्या

  • वैभव को उसके एक दोस्त ने फोन कर बुलाया था.
  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि कसमंडा हाउस के गेट के बाहर ही परिचित ने हजरतगंज के हिस्ट्रीशीटर संग मिलकर वैभव के सीने में गोली मार दी.
  • एसएसपी के अनुसार आदित्य ने बताया है कि वैभव को उसके दोस्त अजरुनगंज निवासी सूरज शुक्ला ने फोन कर बुलाया.
  • नीचे सूरज और वैभव में किसी बात पर कहासुनी हो गई.
  • इस पर सूरज ने वैभव को गोली मार दी.
  • सूरज के साथ पार्क रोड निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्रम भी था.
  • मूलरूप से रमवापुर जगतराम, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर निवासी जिप्पी तिवारी तीन बार विधायक रह चुके हैं.
  • उनका इकलौता बेटा वैभव रमवापुर जगतराम गांव का प्रधान था.
  • वर्तमान में उनका परिवार कसमंडा हाउस के तृतीय तल स्थित फ्लैट नंबर 322 में रहता है. जिप्पी तिवारी के मुताबिक रात करीब दस बजे उन्हें वैभव के दोस्त आदित्य ने फोन कर नीचे बुलाया.
  • वह जब नीचे उतरे तो वैभव गेट के बाहर अचेत पड़ा मिला.
  • जिसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भाजपा के विधायक रहे जिप्पी तिवारी ने विक्रम सिंह व सुरज शुक्ला पर हत्या का आरोप लगाया है. यह दोनों उनके पुत्र वैभव के पुराने परिचित हैं. पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या के मामले में एसएसपी लखनऊ ने चार टीमें गठित कर हत्यारों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है. लखनऊ से लेकर सिद्धार्थनगर तक पुलिस की दबिश जारी है. पुलिस ने सूरज शुक्ला के पिता तथा चाचा को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें:

कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार हुई सख्त इन जिलो में थानों का होगा निर्माण देखे पूरी लिस्ट….

एक पति ने 13 पत्नियों को एक साथ किया गर्भवती, वजह जान उड़ जायेंगे उड़ जायेंगे आपके होश…

सपा को लगा तगड़ा झटका पार्टी के इस पुराने नेता ने छोड़ी पार्टी….


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: jippy tiwari son shoot died mla son shoot died murder

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *