अरे बाप रे: सलमान को अब इनसे भी मिला बड़ा धोखा, पता चलने उन्होंने कर दिया…!
— April 26, 2017हिन्दी सिनेमा जगत का बड़ा चेहरा और हैण्डसम हीरो सलमान खान ने अपने एक आदमी को तगड़ा झटका दिया है….
file photo
रवि शंकर के इस बयान से देश की राजनीति में बीजेपी के लिए भूचाल आने के संकेत मिलने लगे हैं. रविशंकर के बयान पर कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने कहा, ‘अगर मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते तो मुख्तार अब्बास नकवी, एमजे अकबर, शाहनवाज हुसैन नेताओं को पार्टी ने क्यों रखा है?’ जबकि असदुद्दीन ओवैसी ने यह कहा, ‘संविधान ने हमें अधिकार दिया है, आपने नहीं दिए है अगर हम यहां पर अपने अधिकार प्राप्त कर रहें है तो आपके रहमो कर्म पर नहीं.’
हालांकि गिरिराज सिंह ने रविशंकर का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, “रविशंकर जी ने कुछ गलत तो नहीं कहा, देश के हालात तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोगों ने क्या बना रखा है? कश्मीर में बाढ़ आए तो सेना बचाए और उसी सेना के पीठ पर पत्थर मारे जाएं, गोलियां चलाई जाएं. इसके खिलाफ बोलने पर उस व्यक्ति के खिलाफ आवाजें उठें तो मुझे लगता है रविशंकर प्रसाद ने जो कहा सही कहा. जब ऐसी बातें होती हैं तो समग्रता में होती है. रवि बाबू ने कही कहा है जो समाज में दिख रहा है. आपके गलत या विवादित बयान बोलने से सच्चाई बदल नहीं जाए”
Leave a reply