…तो इसलिए सनी ने थप्पड़ से किेया रिर्पोटर के गाल को लाल
— March 26, 2016आम लोगों की तरह ही फिल्मी सितारों ने भी जमकर होली खेला. इस बार की होली में सनी लियोनी सूरत…
इन दिनों महिलाओ में स्तन कैंसर का खतरा काफी बढ़ता जा रहा है. इस बीमारी में महिलाओं के स्तन में गांठ पड़ जाती है, जसमें काफी दर्द हो सकता है. इसके साथ ही इसमें सुजन आ जाती है. कई बार तो इसमें पश भी हो जाता है जो की ठीक होने का नाम नहीं लेता. यह गम्भीर संक्रमण का रूप धारण कर लेता है.
इस पर डॉक्टरों का कहना है कि पिछले पांच साल के दौरान ऐसे मामलों में 50 फीसद का इजाफा हुआ है. अभी भी हर महीने लगभग 6 नए मामले सामने आ रहे हैं. पांच साल पहले महीने-दो महीने में ऐसे इक्का-दुक्का मामले ही सामने आते थे.
डाक्टरों ने यह भी बताया की पहले जहां अधेड़ उम्र की महिलाओं को यह संक्रमण हो रहा था वहीं अब इसकी चपेट में युवा लड़कियां भी आ रही हैं. पहले 40 की उम्रसीमा में पहुंची महिलाओं को यह बीमारी हो रही थी लेकिन अब 20-30 साल की युवतियों को भी यह संक्रमण हो रहा है.
इसके अलावा वरिष्ठ स्तन कैंसर सर्जन डॉक्टर सी.बी. कोप्पिकर बताते है कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ा है लेकिन किसी को नहीं पता कि एकाएक होने वाले इस स्तन संक्रमण का कारण क्या है? उनके अनुसार ऐसे मामले पहले भी सामने आए थे. लेकिन तब ना तो ये इतने गंभीर थे और ना ही इनसे प्रभावित लोगों की इतनी संख्या ही थी.
इसके अलावा इस संक्रमण को लेकर लेकर टाटा मैमोरियल अस्पताल के विशेषज्ञों ने भी हैरानी जाहिर की है. यहां जेनेटिक्स विभाग के प्रमुख डॉक्टर राजीव सरीन का कहना ही की यह बीमारी अब आम होती जा रही है जबकि ऐसे मामले काफी दुर्लभ हुआ करते थे. उन्होंने इसे चिंता का विषय बताया और कहा की इस पर गहन शोध की जरुरत है, ताकि इस पर नियत्रण किया जा सके.
Leave a reply