जवाहरबाग कांड में एक और बड़ा खुलासा, उड़ी पुलिस की नींद
— June 8, 2016
मथुरा के जवाहर बाग हिंसा का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव के वकील शशिकांत गौतम ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ‘मथुरा के जवाहरबाग कांड का आरोपी रामवृक्ष यादव जिंदा है’. साथ ही शशिकांत ने यह भी कहा है कि जवाहरबाग कांड में हुई फायरिंग के दौरान 600 लोगो की मौतें हुई थी. गौतम के दावो के मुताविक रामवृक्ष यादव की पुलिस मुठभेड़ मारे जाने की बात बिल्कुल गलत है क्योंकि रामवृक्ष के घायल अवस्था में पुलिस लाइन में लोगों द्वारा देखा गया था. हालांकि घायल होने जे बाबजूद भी कहीं और चला गया था.
शशिकांत गौतम का यह भी कहना कि पुलिस द्वारा मुझे रामवृक्ष का शव दिखाने से इसिलए इनकार किया गया था क्योंकि मैं उसे अच्छी तरह से पहचानता हूँ. जबकि पुलिस किसी और व्यक्ति के शव की रामवृक्ष का शव बता रही थी. उन्होए ये भी बताया की रामवृक्ष यादव की बेटी ने उन्हें द्वारा फ़ोन करके रामवृक्ष यादव के शव की शिनाख्त के लिए भेजा था.
गौतलब हो की कुछ दिन पहले ही यूपी के पुलिस डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि मथुरा कांड का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव की मौत हो चुकी है. जबकि रामवृक्ष के वकील के किये गए दावों ने सबको चिंता और पुलिस को कटघरे ने खड़ा कर दिया है. वकील गौतम इन बयानों के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी भी इस मामले में आभी कई खुलासे होने बांकी है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply