पंचायत भवन पर लखनऊ के डीएम ने मारा छापा, कार्मियों में मचा हड़कंप
— July 12, 2016लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत भवन पर छापामारी करने के बाद वहां मौजूद तामाम कर्मियों और लोगों के बिच हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जिला पंचायत में बगैर अटेंडेंस के ही कर्मियों सैलरी बांटी जा रही थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद जिलें के डीएम ने वहां छापेमारी कर दी है. डीएम को अचानक पंचायत भवन में आता देख वहां के अधिकारियों और कर्मियों के होष उड़ गएं.
इस धांधली को देखते हुए डीएम ने बिना हाजरी के सैलरी पाने सभी कर्मियों पर उचित कारवाई करते हुए उनके वेतन को ही रोक दिया. बताया जा रहा है कि बगैर अटेंडेंस के सैलरी लेने आए सरकारी सेवकों की संख्या 20 के आस-पास है जिन्हें अब ‘नो वर्क नो पे’ की व्यवस्था के तहत सैलरी नहीं दी जाएगी.
सूत्रों की जानकारी के अनुसार यह भी उजागर हुआ है कि जिलें में कार्यरत टैक्स इंस्पेक्टर महीने में 1 दिन सिर्फ सैलरी लेने जाते है बांकी दिन में ये ऑफिस से नदारद रहते हैं. इस छापेमारी में यह भी पता चला है कि यहां पर विकास कार्यो के टेण्डरो मे भी जमकर बंदरबाट हुई है. इस साथ ही एक और धांधली के सामने आते ही 13वे वित्त की फ़ाइल जांच के लिए सील कर दी गई है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: lucknow dm raid no work no pay on pachayat bhwan lucknow salary ban up
Leave a reply