OMG: 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद मायावती ने मोदी के सरकार की ऐसे खोल दी पोल!


बसपा मुखिया मायवती ने केंद्र सरकार के द्वारा 500 और 1000 के नोट अचानक बंद करने के फैसले उनकी साजिश करार दी है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, मोदी और बीजेपी जनता का ध्यान भटका रही है. केंद्र की बीजेपी सरकार की मंशा साफ नहीं है, भ्रष्टाचार और कालेधन पर बीजेपी ने देर की. ढाई साल बाद बीजेपी ने कदम उठाया. बीजेपी ने यूपी समेत देश में वादे पूरे नहीं किए. कमियों को छुपाने के लिए बीजेपी ने अचानक 500 और 1000 के नोट बंद किये. इमरजेंसी का माहौल बनाया जा रहा है. मोदी ने अघोषित आर्थिक इमरजेंसी लगाई है. देश की 90 फीसदी जनता परेशान है,केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं .बीजेपी ने अपना सारा बंदोबस्त कर लिया.


उन्होंने यह भी कहा,’ 500 और 1000 नोट को रात में बंद करना मोदी सरकार का सही कदम नहीं था. नोट बंद होने से हाहाकार मचा हुआ है. पीएम की घोषणा के बाद लोग घरों के बाहर निकले पीएम के एलान के बाद देश में भूकम्प जैसे हालात हो गये. नोट बंद होने के एलान के बाद दुकानें बंद हो गई. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग परेशान है. नोट बंदी का मोदी का फैसला देश हित में नहीं है. गरीब, किसान और मजदूर परेशान है. बीजेपी के लोगों की पेट्रोल पम्पों से सांठगांठ हुई है.पेट्रोल पम्पों में लोगों को बहुत परेशानी हुई है. नोट बंदी होने से पेट्रोल पम्पों की चांदी हुई हहै. जबकि मेडिकल स्टोरो पर लोगों को दवा नहीं मिल रही है.’

बसपा मुखिया ने यह भी कहा,’बीजेपी गरीबो नही धन्नासेठों पर ध्यान दे रही है. गरीबों, किसानों पर बीजेपी ने आर्थिक चोट पहुंचाई है, आने वाले चुनाव पर बीजेपी को सजा मिलेगी. तकलीफ पहुंचाकर बीजेपी आत्म संतोष कर रही है. 100 दिन में कालाधन लाने का वादा मोदी ने पूरा नहीं किया. 15-15 लाख देने का वादा मोदी ने पूरा नहीं किया. मोदी ने किसी भी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई नहीं की बल्कि बीजेपी ने कालाधन विदेश भेज दिया. पूंजीपतियों को लाभ पहुंचने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है. -भ्रष्टाचारियों और कालाधन वालों के नाम उजागर हो .अमित शाह मोदी की अंध भक्ति कर रहे उन्होंने नोट बंदी को शाह ने सर्जिक स्ट्राइक बताया.’


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: bjp government