यूपी के इन दो शहरों को जोड़ने के लिए बनाई जाएगी 146 किमी लम्बी सड़क
— July 1, 2016यूपी में एनएच-2(राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो) जिसकी लम्बाई कानपुर से इलाहबाद तक 146 किलोमीटर होगी, इसे बनाने की मंजूरी मिल गई है. 1,246 करोड़ रपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी का यह कहना है कि “विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) की सिफारिश के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय ने गुरुवार को एनएचएआई के एनएच-2 खंड के कानपुर (चकेरी) से इलाहबाद के बीच पुनर्वास तथा सड़क उन्नयन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.”
बताया जा रहा है कि यह प्रस्तावित सड़क 145.31 किमी लम्बी होगी. जोकि यूपी के तीन जिलों कानपुर, फतेहपुर और कौशांबी से होकर गुजरेगी. सूत्रों के मुताबिक यह सड़क छह लेन की होगी, जिसमें तीन फलाईओवर, दो टॉल प्लाजा, एक प्रमुख पुल, आठ नये छोटे पुल और 176 कलवर्ट भी बनाये जायेंगे. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कानपुर से इलाहबाद तक प्रस्तावित इस सड़क को बनाने के दौरान करीब 21,300 पेड़ कट जाएंगे. जिसके कारण इस सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी को पर्यावरण मंत्रालय से यह आदेश दिया गया कि सड़क के किनारों या बिच में हरित पट्टी भी बनाई जाये. जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुँचे.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: 146 kilometer 246 crore fatehpur Kanpur kanpur to allahabad koshamvi nh-2
Leave a reply