di
न्यूज़ डेस्क: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने एक कार्यक्रम में कहा कि, “लोकतांत्रिक देश की अब तक की सबसे स्वीकार्य प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हैं.” शनिवार को राष्ट्रपति ने ये बात पुस्तक “इंडियाज इंदिरा-ए सेंटेनियल ट्रिब्यूट” के लोकार्पण के दौरान कही. मुखर्जी ने इंदिरा गाँधी को 20वीं सदी में देश और दुनिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व और हस्ती के रूप में बताया.
उन्होंने बताया कि जब वो 1977 में कांग्रेस की हार के वक़्त मंत्री थे, तो इंदिरा ने उनसे कहा था कि “निराश मत हो, यह काम करने का वक़्त है. वो हमेशा खुद को कामों में व्यस्त रखती थी. इसलिए निधन के इतने वर्ष बाद भी वो देश की सबसे स्वीकार्य प्रधानमंत्री हैं. पुस्तक विमोचन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे.
सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में काफ़ी बात करते नज़र आये. एक यूजर ने लिखा कि “भारत को इंदिरा गांधी जैसे नेता की ज़रूरत है ताकि पाकिस्तान और कश्मीर के हालात बेहतर किए जा सकें क्योंकि मौजूदा सरकार तो असहाय, नम्र और बेख़बर-सी नज़र आती है.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Loading...
Tagged with: indira gandhi narendra modi pranav mukharjee prime minister