पीएम मोदी के हाथों आज पूर्वांचल को मिलेगी यह दो बड़ी सौगात

pm-modi-in-coimbatore-pti_650x400_71454422377
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वांचल को दो बड़ी सौगात देने आ रहें हैं. जिसके तहत वो आज गोरखपुर में एक खाद कारखाना और एम्स का आधारशिला रखेंगे. बता दें कि गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र भी है. जहां लोग अपने जिलें में एम्स मिलने से काफी खुश है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर पहुँचते ही मोदी सबसे पहले ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे इसके बाद एम्स और खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे. इन कार्यो के बाद प्रधानमंत्री के यहां पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के गोरखपुर आगमन को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.


प्रधानमंत्री के इस शिलान्यास कार्यक्रम में उर्वरक मंत्री अनंत कुमार, स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगमंत्री कलराज मिश्र, ऊर्जा राज्यमंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सहित कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. जबकि यूपी के राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज सुबह 10.45 गोरखपुर के एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

प्रधानमंत्री के कार्यकमों की सूचि इस प्रकार है:

9.25 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली से रवाना हो चुके हैं.

10.45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे

10.50 बजे हेलीकाप्टर द्वारा एयरपोर्ट से मुख्य कार्यक्रम स्थल खाद कारखाना के लिए रवाना होंगे

11.10 बजे खाद कारखाना परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे

11.15 बजे खाद कारखाना परिसर से सड़क से रवाना होकर 11.25 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे

11.25 से 11.45 बजे तक गोरखपुर में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ प्रतिमा अनावरण में हिस्सा लेंगे

11.50 बजे गोरखनाथ मंदिर से सड़क मार्ग के जरिए वापस होकर 12 बजे खाद कारखाना पहुंचेंगे

12 से 12.10 बजे खाद कारखाना व एम्स का शिलान्यास करेंगे

12.15 बजे से 1.15 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे

1.20 बजे जनसभा स्थल से चलकर 1.25 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे

1.30 बजे हेलीकाप्टर से चलकर 1.50 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे

1.55 बजे विमान से दिल्ली के लिए वापस हो जाएंगे

3.15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: aims bjp mp from gorakhpur fertilizer factory yogi aaditynath

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *