जितिन प्रसाद को कांग्रेस मिला बड़ा झटका, आला कमान ने इस नेता को बनाया यूपी का अध्यक्ष


कांग्रेस के तरफ से यूपी के अध्यक्ष निर्मल खत्री से इस्तीफा लेने का बाद पार्टी ने राज्यसभा सांसद राजबब्‍बर को प्रदेश का नया कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया है. हांलांकि पार्टी के तरफ से जितिन प्रसाद के नाम इस पद से लिए सबसे ऊपर आ रहा था लेकिन पार्टी आला कमान ने यूपी की जिम्मेदारी राजबब्बर के हाथों में देकर सबको चौंका दिया है. राजबब्बर को यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक प्रेसकांफ्रेंस में की.


इस मौके पर यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि राजबब्बर भले ही उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं लेकिन वे विशुद्ध रूप से यूपी के हैं. बता दें कि पार्टी के तरफ से राजबब्बर के चार नए उपाध्यक्षों को भी नियुक्त किया गया है. जिनमें राजा रामपाल, राजेश मिश्र, इमरान मसूद और भगवती प्रसाद के नाम शामिल है. बताया है जा रहा है कि इस प्रेसवार्ता दौरान कुछ पत्रकारों ने गुलाम गुलाम नबी आजाद से प्रिंयका गांधी से जुड़ें कुछ सवाल पूछे लेकिन आजद ने इन सवालों का जवाब घुमाफिराकर दिया.

प्रिंयका के चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और ना ही चुनाव प्रचार शुरू हुआ है, जिसके कारण चुनाव प्रचार की कमान किसके हाथ में होगी यह पार्टी ने अभी नहीं किया है. उहोने यह भी कहा कि यूपी में चुनावों की तारीख का ऐलान दिसंबर-जनवरी में होगा, इसलिए इसका पहले से आकलन न किया जाए तो बेहतर होगा.

रिलेटेड न्यूज़:

  • जितिन प्रसाद को मिल सकती है कांग्रेस के तरफ से बड़ी जिम्मेदारी
  • मुलायम को सलाह देने वाली मायावती को खुद लगा बड़ा झटका, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने छोड़ी बसपा
  • सपा में आए संकट पर बसपा ले रही है मजे, मायावती ने दिए मुलायम को यह सियासी नसीहत
  • सपा में इस वरिष्ठ नेता ने कहा ‘अमर सिंह समाजवादी पार्टी का अपमान करते हैं’
  • प्रदेश अध्यक्ष बनते ही शिवपाल यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा-मुझे भी!

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

Adv: Flipkart पर चल रहा है भारी Discount सेल, उठायें फायदा Flipkart

Tagged with: for new wise president gulam nabi azad jitin prasad rajbabbar would be the new congress precident form up

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *