सपा के इस सांसद के ऐलान से मच गई हड़कम्प, वो अब नहीं लड़ेगे कोई भी चुनाव


समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद ने बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा की वो अब कभी कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके अनुसार राज्यसभा का जो उनका कार्यकाल है वस उस के दौरान ही वो जनता की सेवा में लगे रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि उनके इस ऐलान से सपा खेमे में थोड़ी मायूसी सी छा गई हैं, क्योंकि के वे एक लोकप्रिय और बेहतर जनधार वाले नेता माने जाते हैं.


इसके अलवा उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सपा के भ्रष्ट मंत्रियों और नेताओं को सुधरने की कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि जब वो saरकार में थे तो कभी सपा मुलायम सिंह ने उन्हें ऐसा नहीं कहा था. बेनी ने सभी पार्टी नेताओं से यह कहा कि सुधर जाओं वरना जब कुर्सी से हट जाओगे तो बहुत खराब लगेगा, उस समय तुम्हे कोई पूछने वाला भी नहीं रहेगा क्योंकि यह कोन जानता है कि बात में तुम्हारी कुर्सी मिलती है जाती हैं!

उन्होंने कोंग्रेस का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जनता बहुत समझदार है और वो भ्रष्‍टाचार के आरोपों को भी तुंरत समझ लेती है यही वजह है कि कुछ सालों पहले इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारें चली गई थी क्योंकि जनता उन्हें तुरन्त परख लिया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ईमानदार नेता है, इसके बाबजूद भी कुछ नेताओं के वजह से यूपी में भ्रष्टाचार फैल गया है. इसी बात को लेकर सपा मुलायम हमेशा चिंतित रहते हैं.

रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: election rajaya sabha mp beni prasad

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *