आरएसएस के इस वरिष्ठ ने बलात्कार और घरेलु हिंसा को लेकर दिया विवादित बयान, गर्म हो सकती है सियासत!
— June 3, 2017
Edited by: satish kumar on June 3, 2017.
आरएसएस के नेता ने एक बार से फिर से विवादित बयान देते हुए देश की राजनीति को गर्म करने की कोशिश कि है. आरएसएस के वरिष्ट नेता इन्द्रेश कुमार ने बलात्कार और घरेलु हिंसा के लिए वेलेंटाइन डे को जिम्मेदार बताया है. प्यार करने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कृष्णा-राधा, लैला-मजनू जैसे प्रेम करने की सलाह दी न की पश्चिमी देशो की सभ्यता जैसी. उन्होंने ये बातें शुक्रवार को जयपुर में स्वंसेवक द्वारा आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम के ख़त्म होने के अवसर पर कही.
अपने बयान में उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि भारत ही एक ऐसा देश नहीं है जो पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित है बल्कि विश्व के और भी देश है जहां स्थिति भारत से भी बुरी है. अपने संघ की तारीफ करते हुए कहा कि संघ में इंसान बनाया जाता है साथ ही सभी को नैतिकता कि पाठ सिखाई जाती है जिससे इंसान की आत्मा को पवित्र किया जाता है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संघ छुयाछुत और जाति को नहीं मानता. उन्होंने अपने बयान में उन विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कश्मीर में पत्थरबाजी के प्रति मानवाधिकार की बात करते हैं वे हमारे कश्मीर में तैनात जवानों के दुश्मन है. इस बयान के बाद अब देखना होगा कि विरोधी पार्टियाँ इसका क्या जवाब देती है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply