गुलाम अली के शो पर शिवसेना का हमला, ‘यूपी में है इस्लामिक यादव सरकार’

फाइल फोटो

लखनऊ. रविवार को हुए मशहूर पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक गुलाम अली के शो को लेकर शिवसेना ने राज्य की सपा सरकार पर हमला किया है. सेना ने यूपी सरकार को ‘इस्लामिक यादव सरकार’ करार दिया है.

अपने मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में उन्होंने कहा है कि ‘तुष्टीकरण की राजनीति के लिए यूपी गवर्नमेंट ने इस तरह का एंटी नेशनल बिजनेस शुरू कर दिया है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में माइनॉरिटी को खुश करने के लिए आतंकी हाफिज सईद को भी इनवाइट करे.’

शिवसेना ने इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी पर भी हमला किया. बीजेपी के बारे में कहा कि पार्टी ने लोकसभा इलेक्शन में 71 सीटें जीती थीं मगर अब गुलाम अली के कॉन्सर्ट पर चुपचाप बैठी है. ये दर्भाग्यपूर्ण है.

ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम को रुकवाने के लिए शिवसेना ने जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया था मगर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से वो कामयाब नहीं हो सके. कुछ दिनों पहले सेना ने मुंबई में भी गुलाम अली के कार्यक्रम को नहीं होने दिया था.

उधर शिवसेना के इस विरोध पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘देश शिवसेना नहीं चलाती है. देश संविधान से चलता है. यहां कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कोई भी संस्था कर सकती है.’


रविवार को लखनऊ महोत्सव में हुए इस कार्यक्रम में गुलाम अली को सुनने के लिए पूर्व बीजेपी नेता और यूपी गवर्नर राम नाईक भी पहुंचे थे. उन्होंने अली की तारीफ़ करते हुए कहा कि मैं उन्हें सुनने के लिए आया हूं.

उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे लिए जैसी लता मंगेशकर वैसे ही गुलाम अली, क्योकि ये संगीत के सम्राट हैं और संगीत की कोई सरहद नहीं होती.’

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: gulam ali concert shivsena