दिल्ली नही, यूपी का यह शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित…


वाराणसी.न्यूज़ डेस्क: दिल्ली को सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर माना जाता है, लेकिन यह जानकार बहुत हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित है. वहीँ बिहार का मुजफ्फरपुर भी वाराणसी की तरह ही प्रदूषित शहर है.

यह चौकाने वाला खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है जिसे टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वायु गुणवता सूचकांक ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर और बिहार के मुजफ्फरपुर शहर को सबसे प्रदूषित शहर बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में वाराणसी और मुजफ्फरपुर वायु गुणवता सूचकांक 409 रहा जबकि दिल्ली का 362 रिकॉर्ड किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आकड़ों की माने तो जनवरी में वायु गुणवता सूचकांक के अनुसार आगरा (372), फरीदाबाद (399), कानपुर (359), लखनऊ (339), मुजफ्फरपुर (409), पटना (388) और गया (278) रहा है. वहीँ सबसे साफ़ शहरों में बैंगलुरू, हल्दिया और पंचकुला का नाम है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: Mujaffarpur pollution pollution in uttar pradesh varanasi