आ गया 5300mAh की बैटरी वाला एमआई का ये शानदार फ़ोन, साथ में मिलेंगे जिओ के ऑफर्स भी जल्दी करे ….
— July 18, 2017एमआई अब अपना नया सेट शाओमी एमआई मैक्स 2 भारत में लॉन्च हो गया है. एमआई मैक्स 2 पिछले साल…
इलाहाबाद के स्कूलों में अब छात्रों की इंग्लिश सिखाने का एक नायब तरीका निकला गया है. राज्य के करीब 45 हजार हायर प्राइमरी और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अब स्टूडेंट्स को रेडियो के जरिए इंग्लिश सिखाया जायेगा. मिली जानकारी अनुसार फिलहाल क्लास 6th में पढ़ने वाले बच्चों के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई है.
इस अभियान में यूनिसेफ की मदद से सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ने ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ प्रोजेक्ट के तहत 90 एपिसोड तैयार किए हैं. सोमवार से रेडियो पर इस प्रोग्राम का प्रसारण शुरू हो गया. सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वेदपति मिश्र ने सुबह 10:45 से 11 बजे तक होने वाले इस प्रसारण की शुरुआत इलाहाबाद स्थित चाका के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से की.
इसी क्रम में मिश्र ने बताया की ”इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इंग्लिश सिखाने के लिए 15-15 मिनट के एपिसोड तैयार किए गए हैं. इन एपिसोड के जरिए बच्चे अपने टीचर्स की मौजूदगी में प्रसारण सुनेंगे और फिर दिशा-निर्देशों के मुताबिक बोलने और लिखने की प्रैक्टिस करेंगे.”
”ज्यादा फोकस इंग्लिश स्पीकिंग पर है. इसके लिए सभी 75 जिलों के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर (बालिका शिक्षा) को 28 जून से 6 जुलाई तक चार बैच में दो-दो दिन की ट्रेनिंग दी जा चुकी है.”
आपको बता दें की ‘आओ अंग्रेजी सीखें’ रेडियो प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग, स्कूल प्रबंध समिति और मां समूह की मदद ले रहा है. राज्य के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पहले से रेडियो सेट मौजूद है, इसलिए टीचर्स को ये आदेश दिय गया है कि वे रेडियो सेट की जांच कर देख लें कि वह चालू हालत में है या नहीं. उन्हें प्रोग्राम का टाइम टेबल भी विद्यालय की दीवार पर चिपकाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एक रजिस्टर में डेटवाइज प्रोग्राम की डिटेल और एपिसोड के अनुसार अभ्यास कार्य लिखने के निर्देश दिए गए हैँ.
डॉ. मिश्रा ने यह भी बताया की ”स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंट्स की अटेंडेंस सुधारने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। ये मॉनिटरिंग इंटरफेस वॉयस रिकॉर्डिंग सिस्टम के जरिए होगी. इस सिस्टम के जरिए मिड-डे मील पर नजर रखी जा रही है.”
Leave a reply