100 % कैशबैक के साथ अब यह कम्पनी लेकर आई है बेहतरीन ऑफर, स्ट्रोंग नेटवर्क के साथ मिलेगा पूरा लाभ
— October 28, 2017मोबाइल कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 100 प्रतिशत कैशबैक का शानदार ऑफर लॉन्च कर दिया है. इसके…
लखनऊ: सोमवार को उत्तरप्रदेश के प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है. शासन ने फेरबदल करते हुए दस आइएएस अफसरों को नई तैनाती दी है साथ काफी समय से प्रतीक्षारत चल रहे कई अफसरों को नया दायित्व सौंपा गया है. जिसके अंतर्गत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे राजेश कुमार सिंह को मुरादाबाद का कमिश्नर बनाया गया है. इस बदलाव में कई विभागों में विशेष सचिव के पदों पर भी फेरबदल किया गया है.
नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती
1. राजेश कुमार सिंह – प्रतीक्षारत – आयुक्त, मुरादाबाद मंडल.
2. किंजल सिंह-प्रतीक्षारत – विशेष सचिव, राजस्व विभाग.
3. मिनिष्ती एस.- प्रतीक्षारत – मिशन निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उप्र.
4. नागेंद्र प्रताप सिंह – प्रतीक्षारत – अपर गन्ना आयुक्त, उप्र.
5. संजय गोयल – प्रतीक्षारत – विशेष सचिव, वित्त.
6. एस. राज लिंगम – प्रतीक्षारत – विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा.
7. श्रुति- प्रतीक्षारत – अपर मिशन निदेशक, एनएचएम.
8. पंकज कुमार – मिशन निदेशक एनएचएम- वर्तमान पदों के साथ प्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन, लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार.
9. दिग्विजय सिंह – विशेष सचिव श्रम – निदेशक भूमि अध्याप्ति, राजस्व परिषद, उप्र.
10. डॉ. सरोज कुमार – मिशन निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन – विशेष सचिव, प्राविधिक शिक्षा.
यह भी पढ़ें:
इस दिन आम लोगों के लिए खुलेगा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, आज उतरेंगे एयरफोर्स के लड़ाकू विमान
सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई भ्रष्टाचार के दोषी एक अफसर को किया बर्खास्त तो दुसरे को निलंबित
गुजरात में इतने सीटों पर लड़ेगी समाजवादी पार्टी, बाकी पर कांग्रेस को समर्थन
Leave a reply