बीए पास लड़की को हुई मेट्रिक पास लड़के से प्यार, उसके बाद…..

न्यूज़ डेस्क: प्यार अँधा होता है ऐसा तो आपने सुना होगा. इसका एक उदाहरण देखने को मिला है यूपी के कानपुर में जहां सोमवार को एक कपल की थाने में शादी कराई गई. दोनों पक्षों के नामंजूर होने के बावजूद थाने में पुलिस ने पंडित को बुलाकर इस जोड़ो को सात फेरे करवाए. शादी होने के दौरान और शादी के बाद दुल्हन को बैंड-बाजे के साथ ससुराल भेजा गया. लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया है कि लड़के ने बहला-फुसलाकर लड़की को भगा ले गया है.

यह मामला कानपुर के बेनाझाबर थाना क्षेत्र का है. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी राम शरण मौर्या ने बताया कि बेनाझाबर निवासी सूरज और अंकिता बीते 20 जून को भागकर मैनपुर पहुंच गए और दोनों ने 22 जून को एक मंदिर में शादी कर ली. इस बात का खुलासा अंकिता ने 24 जून को अपनी मां को फोन कर इसकी जानकारी दी. अभी तक, दोनों के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. वहीं, दूसरी तरफ लड़की के पिता रूपेश ने थाने में लड़के के खिलाफ शिकायत की थी कि उनकी बेटी को सूरज बहला-फुसलाकर भगा ले गया है और वो अपने साथ एक लाख रुपए भी लेकर गई है.

तो वहीं लड़के वालों का कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से भागी है. इस बात को लेकर पुलिस ने प्रेमी जोड़े से संपर्क करके उन्हें कानपुर बुलाया. थाने पहुँचाने पर लड़की ने लिखित में बयान दिया है कि वो सूरज से प्यार करती है और दोनों अपनी मर्जी से शादी की है. जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाकर शादी के लिए राजी करवाया गया थाने में ही पंडित बुलाकर दोनों की शादी करवाई गई. दूल्हा सूरज का कहना है कि,’6 साल पहले अंकिता को प्रपोज किया था. मैंने कहा था कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं और दोस्ती करना चाहता हूं.’ अपनी बात को आगे कहते हुए उसने कहा कि ‘मेरी बात सुन वो एक हफ्ते तक घर से बाहर नहीं न‍िकली. 23 फरवरी को मैं अपने बर्थडे के दिन घर के बाहर खड़ा था. अचानक अंकिता आई और बोली – मैं भी आपको पसंद करती हूं, दोस्ती के लिए तैयार हूं, इसके बाद अंक‍िता मेरे घर आने-जाने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई. मैंने घरवालों से अंकिता के साथ शादी करने की बात कही. मम्मी-पापा नाराज हुए और मना कर दिया.’

वहीं अंकिता का कहना है कि, ‘रिलेशन की जानकारी होने पर पापा ने मेरी पिटाई की, क्योंक‍ि सूरज हाईस्कूल पास है और इलेक्ट्र‍िश‍ियन का काम करता है, जबक‍ि मैं बीए पार्ट वन कर चुकी हूं.’ आगे बताते हुए अंकिता ने कहा कि, ‘पापा का कहना था, सूरज हमारी बिरादरी का नहीं है. वो कम पढ़ा-लिखा है, इसलिए शादी नहीं हो सकती. मैं अपने भाई-बहनों में बड़ी भी हूं और इसलिए हमने भागकर शादी करने का फैसला किया। पुलिस ने सबकी रजामंदी से शादी कराने की बात कही तो हम वापस आ गए.’


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: ankita benajhar ram sharan maurya suraj

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *