कानपुर मेयर पद के लिए आपस में भिड़े बीजेपी और संघ…

उत्तरप्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर सारी पार्टियों में टिकट को लेकर सियासत गरम हो गई है. इसे लेकर बीजेपी से टिकट पाने के लिए दावेदारों की लंबी कतार है. जिसके अंतर्गत महापौर के लिये 29 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. मिली जानकारी अनुसार इन नामों को हाईकमान के पास भेज दिया गया है जिसका फैसला 30 अक्टूबर को होना है. मगर इसी बीच कानपुर में मेयर सीट को लेकर बीजेपी और संघ के बीच घमासान चल रहा है.

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से महापौर बीजेपी का ही बनता चला आ रहा है. और यही कारण है कि इस बार भी बीजेपी इस सीट को खोना नहीं चाहती. मगर इस बार बीजेपी और संघ में प्रत्याशी के नाम पर तालमेल बैठती नहीं दिख रही . सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार संघ एक बड़े उधोगपति, जो शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं, उनकी पत्नी को टिकट दिलवाना चाहती है. मगर दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के तरफ से उनके नाम का विरोध किया जा रहा है.

वहीँ टिकट के दावेदारों कि माने तो यदि बाहरी को टिकट दिया गया तो निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं का अपमान होगा.
फिलहाल अभी चुनाव आयोग के तरफ से अभी निकाय चुनाव की घोषणा नहीं की है और न ही अधिसूचना जारी की है, मगर इस बीच पार्टियों में टिकट को लेकर खीचतांन का दौर शुरू है.

यह भी पढ़ें:

यूपी में हुआ बड़ा फेरबदल इन आइएएस अफसरों के हुए तबादले साथ ही प्रतीक्षारत अफसरों को मिली…

निकाय चुनाव से पहले यूपी में PCS अफसरों का किया बड़ा फेरबदल…

योगी सरकार के प्रसासनिक कार्यों में हुआ बड़ा फेरबदल, देखे पूरी लिस्ट…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: election

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *