पढें: कब बढ़ जाती है महिलाओं की सेक्स करने की इच्छा
— September 13, 2016लोगों में सेक्स को लेकर कई तरह की धारना होती है. खास कर के तब जब महिलाएं जब प्रेग्नंट होती…
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के हाथ से कई अहम मंत्रालयों को छीनने के चर्चे जहां लखनऊ के साथ पूरी दिल्ली तक पहुँच गई है. तो मुख्यमंत्री अखिलेश ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ‘किसान बीमा योजना’ जैसे बड़े और महत्वाकांक्षी योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाकर यह साबित कर दिया कि उनके परिवार में चाहे जितनी भी कलह हो लेकिन उनके लिए काम से बढ़ कर कुछ नहीं है. यही वजह है की उन्होंने सियासी घमासान की बिच भी ‘किसान बीमा योजना’ जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह कदम उठाया है.
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत अगर किसान की मौत हो जाती है तो उनके परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि उनके परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ जाता है तो उनके इलाज के लिए ढाई लाख तक कि कैशलेस इलाज सुविधा दी जा सकेगी. भटनागर का यह भी कहना है कि जिन लोगों की सालाना आय 75 हजार से कम है और वे सरकारी कर्मचारी नहीं हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
1 Comment
Rahul Gandhiji n Akhilesh Yadav r future of this nation n circustmances will force them to work together Because Country is going in very dangerous roads Youths have to save this nation s culture n golden society It has to happenWith all best wishes