चुनाव से पहले मायावती को लगा एक और जबदस्त झटका, इस पूर्व मंत्री ने भी बसपा छोड़ा
— September 22, 2016यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती को फिर एक जबदस्त झटका लगा हैं क्योंकि उनके…
सपा मुखिया मुलायम सिंह के मिलने के बाद अखिलेश ने एक बड़ा बयान देके तमाम सपाई को दिल छू लिया है. उन्होंने अपने इस उदारता वाले बयान में कहा कि अगर कोई अच्छा व्यक्ति उनसे उनका मुख्यमंत्री पद मांगेगे तो वो उन्हें यह पड़ हंसके दे देंगे. जबकि अपने चाचा शिवपाल यादव को भी सारे विभाग को वापस कर देंगे. रहा सवाल गायत्री प्रजापति को पुनः मंत्री बनाने की तो क्योंकि यह नेता जी का फैसला हैं इसलिए वो सपा मुखिया की बात को भी मानेंगे और उनकी बात कभी नहीं टालेंगे.
बता दें कि सपा में सियासी झगड़े को समाप्त करने के लिए आज सपा मुखिया ने शुक्रवार को लखनऊ में बारी-बारी से मुख्यमंत्री अखिलेश और शिवपाल यादव से मुलाकात करके इस मामले पर दोनों से बात किया था. साथ ही इस मुलाकात के बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह कहा था कि शिवपाल और अखिलेश में कोई मतभेद नहीं हैं. जबकि मीटिंग के बाद शिवपाल यादव ने यह बयान दिया, “मैंने नेता जी और मुख्यमंत्री के सामने अपना पक्ष रख दिया है. अब उन्हें फैसला लेना है. कल तक का आप लोग इंतजार कीजिये.’ ताजा जानकारी के अनुसार उन्होंने यह भी कहा है ‘मुख्यमंत्री की मीडिया के लोगों को ज्यादा चिंता है, अखिलेश मेरा भतीजा है, अखिलेश का पालन पोषण किया, अखिलेश बेटे की तरह है.’
Leave a reply