समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके आजम खां ने गौ हत्या को लेकर फिर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि बाबर के जमाने में गौ हत्या पूरी तरह से प्रतिबंधित थी. इसके साथ ही आजम का यह भी कहना है कि बहादुर शाह ने गौ हत्या को मनुष्य की हत्या माना था.
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आगे यह कहा, “हमें हिन्दू भाइयों की आस्था का एहतराम करना चाहिए. अब गाय को देखने और छूने में भी डॉ लगता है.” सपा नेता ने अंत में मुसलमानों के बड़ी सलाह भी दी है. आजम ने कहा, “मुसलमान दूध के बजाय अन्य कोई कारोबार कर लें.”
Leave a reply