….तो इस कारण बीजेपी को यूपी में मिल सकती है बड़ी हार!
— October 16, 2016
Edited by: admin on October 16, 2016.
यूपी में विकास के नाम पर लोगों से वोट की उम्मीद करने वाली बीजेपी के बड़े नेता माने जाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को यूपी के कार्यकर्म के दौरान कहा ‘राम मंदिर ने बीजेपी को 2 से 3 बार फायदा पहुंचाया. हालांकि, अटल जी ने राम मंदिर के मुद्दे को छोड़ दिया. इंडिया शाइनिंग बनाकर चुनाव लड़ा और हार गए. केवल विकास के आधार पर कौन सी पार्टी जीती है, कोई नहीं बता सकता है’ 1952 से आज तक चुनाव का जो विश्लेषण किया है, उस पर यही कह सकता हूं कि केवल विकास के आधार पर कभी नहीं चुनाव जीता जा सकता.’
सुब्रमण्यम स्वामी ने आज इंडिया पॉलिटिकल सेंटर वेबसाइट का उद्घाटन करने के मौके पर यह भी कहा ‘6 बार पार्लियामेंट में गया हूं. 2 बार यूपी से राज्यसभा गया हूं. मुझे नानाजी देशमुख पहली बार यूपी लेकर आए थे.’ स्वामी में यह भी बताया ‘मैंने ज्यादातर यही देखा है कि चुनाव 3 चीजों पर होते हैं- विकास, कानून व्यवस्था, सामाजिक और धार्मिक विषय के मुद्दे पर. यही फैक्टर चुनाव को प्रभावित करते हैं.’
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा ‘यूपी में होने वाले चुनाव में हमें तय करना है कि सबसे ज्यादा प्राथमिकता किसे देनी है.’ जबकि राम मंदिर के निर्माण पर स्वामी ने यह कहा ‘राम मंदिर का काम विधि और कोर्ट से पूरा होगा.’ अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि ‘इस देश में राष्ट्रवाद एक विषय बन रहा है. यूथ की संख्या सबसे ज्यादा है. हमारे देश में युवाओं का वोट जाति में नहीं बंटता है.’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply