यूपी में बीजेपी के इस नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पार्टी ने भी दिखाया बाहर का रास्ता
— April 8, 2016
बीजेपी की यूपी में पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु मिश्रा के खिलाफ लखनऊ के हजरत गंज थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मधु मिश्रा ने दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पद से बर्खास्त करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
गौरतलब है कि पिछले रविवार को परशुराम सेवा संस्थान द्वारा अलीगढ़ के राम लीला मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में मधु मिश्रा ने विवादित बयान देकर खलबली मचा दी थी. जहाँ उन्होंने यह कहा कि साथियों आप सब यहां बैठे हैं यहां कुछ व्रिप बंधुओं के अलावा भी लोग बैठे हैं.
मैं उनसे क्षमा चाहती हूं. आज तुम्हारे सिर पर बैठ कर संविधान के सहारे जो राज कर रहे हैं. याद करो वो कभी तुम्हारे जूते साफ किया करते थे. आज तुम्हारे हुजूर हो गये हैं.. क्यों..? हम बंट गए है. मेरे छोटे भाई सतीश गौतम को शायद आज से 40 वर्ष बाद का भारत दिख रहा है कि तुम्हारे बच्चे फिर गुलाम न हो जाएं.
कहीं फिर से हुजूर न कहने लगे उन्हें. जिन्हें तुम अपने बराबर में बैठाना पसंद नहीं करते. उठो जागो और जब तक अपने अधिकार न ले लो तब तक सतीश गौतम की तर्ज पर युद्ध करते रहो. मधु मिश्रा के इस बयान के बाद अलीगढ़ के सियासी दलों में जबरदस्त बहस छिड़ गई. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- एक नेता किया ऐलान, इस पूर्व बीजेपी अध्यक्ष की जुबान काटने वाले को मिलेंगे एक करोड़ रूपए
- यूपी में बीजेपी के इस सांसद ने अपने पद की मर्यादा को लज्जित किया, दिया यह विवादित बयान
- गहनों की खरीदारी करने वालों के लिए एक बूरी खबर, सर्राफा कारोबारियों ने उठाया यह कड़ा कदम
- …तो इनके सुझाव से यूपी में कांग्रेस को जीत मिलेगी
- लखनऊ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया यह नया वाहन
Tagged with: aligadh former bjp mahila morcha chairman LAKHNAU madhu mishra sc/st act on madhu mishra up bjp
Leave a reply