रेनोल्ट ने कम किये अपने कारों के दाम, अब एक लाख…
— July 6, 2017
Edited by: Aviriti Gautam on July 6, 2017.
जीएसटी लागु होने के बाद कार में बैठने का आपका सपना अब पूरा हो सकता है. जी हाँ सही सुना आपने एक जुलाई से पुरे देश में जीएसटी लागु होने के बाद कारों के दामों में काफ़ी गिरावट देखने को मिली है. मारुती, टोयोटा, टाटा और होंडा के बाद रेनो इंडिया का भी नाम सस्ती कारों के लिस्ट में शामिल हो गया है.
रेनो ने अपनी कारों के दाम 7 फीसदी तक कम किए गए हैं। कंपनी के इस फैसले के बाद रेनो कारें 5,200 रूपए से लेकर एक लाख रूपए तक सस्ती हो गई हैं। अगर बात सबसे ज्यादा कटौती की करे तो डस्टर और लॉजी की कीमतों में हुई है. जंहा डस्टर आरएक्सजेड आल व्हील ड्राइव की कीमत 30,400 रूपए से लेकर 1,04,700 रूपए तक घटी है, वंही लॉजी स्टेप्वे आरएक्सजेड की कीमत 25,700 रूपए से लेकर 88,600 रूपए तक घटी है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply