4 साल के पोते की हत्या कर, प्राइवेट पार्ट खाते पकड़ा गया!
— February 20, 2016photo: bhaskar
कन्नौज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है. एक शख्स ने अपने सगे 4 साल के पोते की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने आदमखोर का भी काम किया. उसने अपने दांतों से पोते का जीभ और प्राइवेट पार्ट काट दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक तौर पर बीमार है.
मृत बच्चे के भाई ने पुलिस को बताया, “बाबा हम दोनों को खेत में ले गए। वहां अचानक छोटे भाई को जमीन पर पटक दिया। दांत से उसकी जीभ काट दी। ये देखकर मैं वहां से भाग गया। घर जाकर मां को ये बात बताई। बाबा ने मेरे भाई को मार डाला।”
घटना कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के कुडरा गांव का है, आरोपी अमर सिंह (65) रात करीब 8:30 बजे अपने दोनों पोतों को लेकर खेत में गए थे. वहां उसने छोटे पोते आशीष की जमीन पर पटक-पटक कर हत्या कर दी. उसका जीभ और प्राइवेट पार्ट दांतों से काट लिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी पोते का प्राइवेट पार्ट खाते हुए मिला.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- बड़ी खबर: गिरिराज के खिलाफ दस साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज
- साली ने की तारीफ तो पत्नी ने काट दिए पति के…
- दीप्ती किडनैप मामला: शाहरुख़ खान, हिटलर और चंगेज खान से जुड़े तार
- किन्नरों से दोस्ती पड़ी इतनी महँगी कि खोना पड़ा प्राइवेट पार्ट
- फिर हुआ यूपी शर्मसार, महिला ने बेटे पर लगाया रेप का आरोप
Tagged with: crime news kannauj grand father kannauj news
Leave a reply