लखनऊ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया यह नया वाहन
— April 18, 2016
लखनऊ में में यातायात और यात्रिओं की सुविधा को देखते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट को 65 छोटी एवं मध्यम श्रेणी की सिटी बसें मिलने वाली है. इस सीटी बसों में मध्यम श्रेणी में 30 सीटें जबकी छोटी श्रेणी के बसों में सीटों को संख्या 30 होंगी.
इन बसों की खासियत यह है की इनमें इंटेलीजेंस ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की सुविधा मौजूद होगी जिसके सहायता से इनकी ट्रैकिंग आसानी से की जा सकेगी और इसके द्वारा ड्राइवरों की मनमानी पर काबू पाया जा सकेगा.
सूत्रों के मुताबिक इन बसों की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जिसे अब लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी के बजाय अब शासन का नगरीय निदेशालय खरीदेगा. साथ ही इन नई सिटी बसों के सड़क पर उतरने से पहले सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी नए रूट का चयन करेगी ताकि यातायात व्यवस्था बाधित ना हो.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- अखिलेश यादव ने जो कहा उससे बीजेपी खेमे में हडकंप..
- गहनों की खरीदारी करने वालों के लिए एक बूरी खबर, सर्राफा कारोबारियों ने उठाया यह कड़ा कदम
- …तो इनके सुझाव से यूपी में कांग्रेस को जीत मिलेगी
- अगले माह से मिलेगी यूपी के इस शहर के लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा
- लखनऊ में हुआ यह बड़ा हादसा, जान जाने के साथ बड़ी तादात में लोग हुए गंभीर रूप से घायल
Tagged with: city bus city transport company LAKHNAU
Leave a reply