डीएम चंद्रकला के साथ सेल्फी लेकर फंसा युवक
— February 5, 2016
बुलंदशहर की डीएम बी. चंद्रकला एक बार फिर मीडिया में आ गई है. मामला सेल्फी लेने से जुड़ा हुआ है. शहर के एक युवक ने अचानक महिला डीएम के साथ जबरन सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. उसने कई सेल्फी जल्दी में क्लिक भी कर दिया. जब डीएम ने उसे मना किया तो वह पुलिस कर्मियों से ही भीड़ गया.
बाद में कलेक्ट्रेट से बाहर निकाल दिया गया. बहार आकर उसने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद उसे शांतिभंग करने की धाराओं में जेल भेज दिया गया. डीएम ने दरियादिली दिखाते हुए आरोपी के परिजनों के माफी मांगने पर डीएम ने उसे माफ कर दिया. फिलहाल वह बेल पर रिहा हो गया है.
घटना उस समय का है जब बुलंदशहर की डीएम बी. चंद्रकला अपने ऑफिस में गोद लिए गांव कमालपुर पर मीटिंग बुलाई थी. वहां ग्रामप्रधान और अफसरों के साथ कुपोषण, शौचालय निर्माण और सड़कों के बारे में बात कर रही थीं.
तभी युवक खुद को ग्रामीण बताते हुए मीटिंग में पहुंच गया. उसने वहां डीएम के साथ खुद के फोटो खींचने शुरू कर दिए. उसे वहां से बाहर ले जाया गया और फोटो डिलीट करने को कहा गया तो उसका जवाब था- यह मेरा कैमरा है, मेरी मर्जी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- पत्रकार पर केस कर फंसी डीएम चन्द्रकला!
- डीएम चंद्रकला की दबंगई अब जागरण पर ठोका केस
- यूपी में कई पीपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर
- इस सपा नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट
- वीआईपी नंबर प्राप्त करने का बदला तरीका
Leave a reply