Breaking News
August 12, 2016 - प्रभु की ट्रेन में नहीं सुरक्षित है महिलाएं, इस पैसेंजर ट्रेन में एक बहू के साथ की गई यह हरकत
August 12, 2016 - मौर्य के बयानों पर पलटवार कर इस सपा नेता ने दिखाया बीजेपी को आइना
August 12, 2016 - हाईकोर्ट ने इस मामले में यूपी पुलिस को लगाई फटकार, मांगी इन घटनाओं की पूरी रिपोर्ट
August 12, 2016 - इस बीजेपी नेता की हालत हुई नाजुक, कुछ भी कहना मुश्किल!
August 11, 2016 - कांग्रेस से बीजेपी में आएं इस विधायक का हो रहा है जबरदस्त विरोध, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

अगले माह से मिलेगी यूपी के इस शहर के लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा


मई महीने से लखनऊ और चारबाग रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है. इसके लिए इस स्टेशन रेलटेल ने तक़रीबन सारी तैयारियां पूरा कर लिया है. यह फ्री वाई-फाई की सुविधा रेलटेल और गूगल दोनों मिलकर देने जा रहें हैं. जिसके लिए डिवाइसेज लगाने और फाइबर बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है.


रेलटेल के अधिकारीयों के अनुसार इन स्टेशन पर फ्री वाई-फाई ज़ोन दो किलोमीटर की रेंज में यात्रियों को मिलेगा. जिसमें सरकुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म का एरिया भी शामिल होगा. अधिकारीयों का कहना है कि इंस्टॉलेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. केवल इसके मंजूरी के लिए रिपोर्ट एस एंड टी को भेजी जानी बाकी है.

गौरतलब है कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने देश के 400 स्टेशनों को वाई-फाई से लैस करने की घोषणा की थी जिसके लिए 400 करोड़ का बजट तैयार किया गया था. साथ ही इस साल के दिसंबर महीने तक सौ ए-1 व ए श्रेणी के स्टेशनों पर वाई-फाई फ्री हो जाएगा इसमें लखनऊ स्टेशन का भी नाम है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: charbag station free wi-fi google lakhnau station railtel officers railway minister suresh prabhu

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *