अगले माह से मिलेगी यूपी के इस शहर के लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा
— April 19, 2016
मई महीने से लखनऊ और चारबाग रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को मिलने वाली है. इसके लिए इस स्टेशन रेलटेल ने तक़रीबन सारी तैयारियां पूरा कर लिया है. यह फ्री वाई-फाई की सुविधा रेलटेल और गूगल दोनों मिलकर देने जा रहें हैं. जिसके लिए डिवाइसेज लगाने और फाइबर बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है.
रेलटेल के अधिकारीयों के अनुसार इन स्टेशन पर फ्री वाई-फाई ज़ोन दो किलोमीटर की रेंज में यात्रियों को मिलेगा. जिसमें सरकुलेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म का एरिया भी शामिल होगा. अधिकारीयों का कहना है कि इंस्टॉलेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. केवल इसके मंजूरी के लिए रिपोर्ट एस एंड टी को भेजी जानी बाकी है.
गौरतलब है कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने देश के 400 स्टेशनों को वाई-फाई से लैस करने की घोषणा की थी जिसके लिए 400 करोड़ का बजट तैयार किया गया था. साथ ही इस साल के दिसंबर महीने तक सौ ए-1 व ए श्रेणी के स्टेशनों पर वाई-फाई फ्री हो जाएगा इसमें लखनऊ स्टेशन का भी नाम है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- अखिलेश कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े ऐलान, जान ख़ुशी से झूम उठेंगे आप
- मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले दयाशंकर पर आई एक और मुसीबत
- यूपी में बसपा और बीजेपी आई आमने-सामने, जाने ताजा स्थिति
- अखिलेश सरकार ने तैयार की बड़ी स्कीम, अब पूरा होगा लोगों का अपना घर का सपना
- रेलवे ने दी लखनऊ और चारबाग को बड़ी सौगात, जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप
Tagged with: charbag station free wi-fi google lakhnau station railtel officers railway minister suresh prabhu
Leave a reply