बसपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप
— May 26, 2016
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा केंद्र के सत्ता पर दो साल बिताने के बाद जहाँ बीजेपी द्वारा सरकार के उपलब्धियों को गिनाने का काम किया जा रहा है तो वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमों मायावती ने बीजेपी के कामों को लेकर पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए यह कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकारी धन को अपने जश्न पर खर्च कर रहे हैं. जबकि उन्हें जनता के इन पैसे को जनकल्याण के कामों में इस्तमाल करना चाहिए.
इसके साथ ही मायावती ने ये भी कहा कि बीजेपी ने कुछ भी काम नहीं किया है. केवल इनके पार्टी के बड़े नेता और मंत्री सिर्फ अपने विकास पर्व का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगे है. जबकि सच बात तो यह है कि इस सकरार ने आमजनता से किए गए वादे को नहीं निभाया है. साथ ही देश में न तो कालाधन आ सका और नहीं गरीबों में बांटा जा सका है. जबकि मोदी के किये इस वादे को दो वर्ष से ऊपर हो गए है.
इसके अलावा बसपा अध्यक्ष ने इस बात को लेकर भी मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया की इनकी सरकार बनने के बाद किसानो को डबल लाभकारी मूल्य नही मिल पारा रहा है. उनका कहना है कि देश में बिजली-पानी की भी सही व्यवस्था नहीं की जा सकी है. साथ ही युवाओं के लिए भी पूर्ण रोजगार प्रदान कराने में यह सरकार विफल रही है. इनकी सरकार सिर्फ अमीरों की है जिनकी मदद से ये लोग और भी धन्नासेठ होते जा रहें है. मायवती के अनुसार यूपी की जनता बीजेपी को अगले चुनाव में सही जगह दिखाएगी. इस पार्टी ने तों अपने पिछले कार्यकाल दौरान ‘इंडिया शाइनिंग’ अभियान से भी कोई सबक नहीं सिखा है. जिसके बाद इनका बुरा हाल हो गया था.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- कौशाम्बी में महिलाओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर किया हमला
- …तो ये है मायावती की दलित-मुस्लिम वोटरों को लुभाने की नई रणनीति
- भाजपा में आंतरिक विरोध जारी, अपने ही पार्टी के फैसले के खिलाफ इस मंत्री ने दिया इस्तीफा
- इस बड़ी पार्टी के अध्यक्ष ने खोले बीजेपी के कई राज
- सहारनपुर से पीएम मोदी का भाषण लाइव
Tagged with: 2017 up election bjp bjp 2 years work blcak money not come bsp cheif mayavati india shining
Leave a reply