यहां लड़कियों को अपना वर्जिनिटी टेस्ट देने के बाद मिलती है नौकरी!
— April 17, 2017इंडोनेशिया में पुलिस भर्ती के नाम पर महिलाओ से अश्लीलता किया जाता है. महिलाओ से पुलिस में भर्ती के दौरान…
इस मामले में पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि अखिलेश राष्ट्रीय स्तर पर मुलायम की जगह लेना चाहते हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ रतन मणि लाल का यह कहना है,
“अखिलेश यादव अब पूरी तरह से पार्टी पर अपना कब्जा जमा चुके हैं. वो किसी भी तरह से अपने किए फैसलों से पीछे नहीं हटना चाहते हैं. अखिलेश पार्टी में और वर्कर्स के बीच पहले ही ये मैसेज दे चुके हैं कि अब वो ही पार्टी के सबकुछ हैं.”
उन्होंने एक अखबार से बातचीत के दौरान यह भी कहा, ” अब इसी बात को वो नेशनल लेवेल पर अन्य पार्टियों के नेताओं को भी बताना चाहते हैं. एक तरह से अखिलेश खुद को मुलायम की जगह नेशनल लेवेल पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. जिस तरह से अखिलेश तीसरे मोर्चे की पहल कर रहे हैं. पहले यही काम मुलायम सिंह यादव किया करते थे. उन्हीं के नक्शे कदम पर अखिलेश चल रहे हैं. इस बार के तीसरे मोर्चे में अखिलेश यादव खुद को लीडर बताने में लगे हैं. यही वजह है कि वो अब अपने पिता की तस्वीर को भी मेंबरशिप की पर्चियों से हटा रहे हैं.”
Leave a reply