आपका आधार कार्ड नंबर नहीं जान पाएगा कोई, सरकार ने लिया यह सराहनीय फैसला!
— June 2, 2017
Edited by: satish kumar on June 2, 2017.
नई दिल्ली: अब आपके आधार कार्ड का नंबर कोई नहीं जान पाएगा. जी हाँ, आपने सही पढ़ा. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स में यह बात कहीं गई है. यह फैसला सरकार द्वारा इसलिए लिया गया है क्योंकि कोई भी व्यक्ति वेबसाइट की सहायता से किसी की भी निजी जानकारी प्राप्त कर सकते है, पर अब ये नहीं हो पाएगा.
मंत्रालय ने सभी मंत्रालय को आधार कार्ड और पर्सनल फाइनेंस की जानकारी को गुप्त रखने के लिए इंक्रिपटेड करने का आदेश जारी किया है. इंक्रिपटेड का अर्थ है आधार कार्ड में दर्ज 12 अंक का यूनिक कोड जिसे कूटलेखन तरीके से रखा जाएगा जिससे आपकी निजी जानकारी वेबसाईट पर किसी दूसरे को नहीं पता चल पाएगा. आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होता है जिससे हम सरकार द्वारा दी जानेवाली सभी प्रकार के सब्सिडी को प्राप्त करते है.
सरकार का दूसरा मकसद ये भी है कि उसकी जवाबदेही अब और आसन हो जाएगी. इसके लिए हर विभाग में आधार सम्बन्धी जानकारी के लिए एक आधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. डेटा को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने सभी विभागों को ’27 क्या करे(DO)’ और ‘9 क्या न करे(DON’T)’ का निर्देश दिया गया है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply