राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय सेना को लेकर यह बड़ी बात कह जीत लिया हर भारतीय का दिल…

file photo


पुणे: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना को लेकर बड़ी बात कही है. बताया जा रहा है कि वो कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमई) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने गये थे. जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश बदलने के साथ भी सशस्त्र बलों पर देश का भरोसा बना हुआ है. उन्होंने कहा, “तेजी से बदलते माहौल में एक चीज है, जो नहीं बदली है, वह पूरे देश का सेना पर भरोसा है.”

इस मौके पर उन्होंने सराहना करते हुए यह भी कहा कि भारतीय सेना के इंजीनियरों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परियोजनाओं में अपनी पारंपरिक छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आप सभी शानदार काम करने वाले अपने पूर्ववर्ती इंजीनियरों के पद चिन्हों पर चलेंगे और उच्च मानदंडों का पालन करेंगे, जिनकी आपसे अपेक्षा की जाती है.”

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: indian army

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *