छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट….!

student..


छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि आज उनका 10विं का रिजल्ट आने वाला है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कूल 8,86,506 छात्र सम्मिलित हुए है. इससे पहले 28 मई को 12वीं कक्षा की रिजल्ट जारी हुआ था. इस बार सिर्फ इलाहबाद ज़ोन से 1 लाख 76 हजार 336 विद्यार्थी सम्मिलित हुए है.

पिछ्ले साल की तुलना में इस साल सम्मिलित छात्रों की संख्या में 15.73 प्रतिसत की वृद्धि दर्ज हुई है ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 2.82 प्रतिसत की वृद्धि देखी गयी थी. इस साल 10वीं कि परीक्षा के लिए केन्द्रों की कूल संख्या 16,363 वही 12वीं की 10,678 केन्द्रों थी.

विद्यार्थी 12वीं की तरह ही अपने परिणाम सीबीएसई के अलग-अलग वेबसाइटो जैसे www.cbseresults.nic.in या results.nic.in पर देख सकते है. छात्र अपने रिजल्ट को सर्च इंजन www.bing.com पर भी एक्सेस कर सकते है. बोर्ड द्वारा यह भी घोषणा की गयी कि जिम विद्यालयों का बोर्ड से रजिस्टर्ड है उनके ईमेल आईडी पे भेज दिए जायेंगे.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with:

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *