कौमी एकता दल के बाद अब इस बड़ी पार्टी के साथ भी नहीं होगा सपा का गठबंधन
— June 29, 2016राज्यसभा और एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ देने वाली राष्ट्रीय लोकदल का अब सपा के साथ गठबंधन नहीं हो पाएगा. हालांकि पिछले कई दिनों से यह चर्चा थी कि सपा और रालोद के बिच गठजोड़ होने वाला है लेकिन यह गठबंधन बनने से पहले ही बिखर गई है. जबकि रालोद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह चौहान ने तो यह ऐलान भी कर दिया है कि 9 अगस्त को सपा सरकार के खिलाफ रालोद एक बड़ा प्रदर्शन भी करने वाली है. साथ ही उन्होंने अभी से ही सपा को लुटेरी सरकार भी बताना शुरू कर दिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पश्चिमी यूपी की ताकतवर पार्टी राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन करने पर विचार कर रही रही थी. इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह कई बार बात भी की थी. जिसके बाद यह गठबंधन होने की पूरी संभवाना जताई जा रही थी.
कहा जा रहा था की सपा और रालोद का गठबंधन हो जाता है तो सपा को मुस्लिम और जाट वोटरों का समर्थन आसानी से हासिल हो जाएगा. जिसके बाद यह पार्टी वेस्ट यूपी की 145 विधानसभा सीटों भाजपा और बसपा तगड़ी चुनौती दे सकती थी और इन सीटों पर सपा जीत का परचम भी लहरा सकती है लेकिन सपा के इस सोच पर पनी फिर चूका है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: 2017 up election alliance of sp Cabinet Minister Shivpal Singh Yadav chaudhary ajit singh rld would not
Leave a reply