OnePlus अपने तीन दिन के सेल में इन स्मार्टफोनों पर दे रही बंपर ऑफर, यहां जानें
— September 5, 2017मंगलवार से OnePlus भारत में अपने 1000 दिन पूरे होने के जश्न में तीन दिन की सेल शुरू करेगा. जिसके…
उत्तर प्रदेश से दो बड़े नेताओं को केंद्र सरकार में जगह दी गई है. इनमें सत्यपाल सिंह और शिवप्रताप शुक्ला शामिल हैं. सत्यपाल सिंह ब्यूरोक्रेट से नेता बने हैं. ये बागवत से सांसद हैं. इन्हें पीएम मोदी की कैबिनेट में शिक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है. जबकि यूपी विधानसभा चुनाव में लगातार चार बार जीत कर विधायक बनने वाले शिवप्रताप शुक्ला को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है.
1989 में गोरखपुर से पहली बार विधायक चुने गए शुक्ला 991, 1993 और 1996 में भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इन्हें बीजेपी ने 2016 में राज्यसभा भेजा था. गोरखपुर की राजनीति में काफी सक्रिय माने जाने वाले शिव प्रताप यूपी में कई बार मंत्री रहे हैं. इस दौरान ये अपनी जिम्मेदारियों ठीक ठंग से निभाने में भी कारगर रहे हैं. बताया जा रहा है शिव छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े हुए हैं. इन्होंने इमरजेंसी के दौरान 19 महीने की जेल भी काटी है.
बीजेपी ने इनके काम को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भी बनाया था. जिसके बाद ये फिर राज्यसभा भेजे गये. गोरखपुर के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले शिव प्रताप शुक्ल साधारण तरीके से जीवन यापन करना पंसद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुक्ल यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोधी रहे हैं. जबकि कई बार इन दोनों की एक ही मुद्दे पर अलग अलग राय भी रही है.
यह भी पढ़ें:
सत्यपाल सिंह को बनाया गया इस मंत्रालय का राज्यमंत्री, इन सांसदों को दी गई…!
बीजेपी ने किया इन नौ चेहरों का चयन, बना सकते हैं इनको…
बीजेपी ने किया इन नौ चेहरों का चयन, बना सकते हैं इनको…
Leave a reply