JIO लेकर आया है रोजाना 3GB डेटा का यह जबरदस्त प्लान, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी…
— October 31, 2017रिलायंस जियो इन दिनों अपने प्लान्स में नए नए बदलाव कर रहा है. इसके अंतर्गत अब एक बार फिर JIO…
मेरठ: विश्व हिन्दू परिषद् के जिलामंत्री सौरभ शर्मा के विवादित बयान मामला गर्म होता दिख रहा है. जिलामंत्री ने अपने बयान में कहा है कि अजान की आवाज से नींद खराब होती है. इतना ही नहीं सौरभ शर्मा ने अज़ान बन्द न करने पर मुस्लिमों धमकी भारी बात कह डाली.
मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का है. जहा मोहल्ला मुन्नालाल में एक पुराना मंदिर है. वहा कुछ मुस्लिम महिलाएं और लोगों ने मंदिर के लाउडस्पीकर को उतारने की बात कही. इस मामले को लेकर विश्व हिंदु परिषद के जिलामंत्री सौरभ शर्मा ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दे डाला.
मामले के बाद जब सौरभ शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से शिव मंदिर में होने वाली आरती का मुस्लिम समाज के कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. जबकि खुद इनके मस्जिद में 4-5 लाउडस्पीकर लगाकर कानफोडू अंदाज में 5 टाइम नमाज अदा की जाती है. इस आवाज से हमारी खुद की नींद खराब हो जाती है, लेकिन इन लोगों को ये सब दिखाई नहीं दे रहा है. इन लोगों को सिर्फ और सिर्फ मंदिर के स्पीकर ही दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में हम लोग थाना अध्यक्ष से भी मिल चुके हैं. उन्होंने हमें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.’’
साथ ही उन्होंने कहा , ‘‘अब ये आजम खान का शासन नहीं रह गया है कि कुछ भी करते फिरेंगे. मंदिर से लाउडस्पीकर उतार देंगे. यहां पर अब योगी सरकार है. लोगों को अब उन्हीं की भाषा में समझाने का प्रयत्न होगा. अगर समझेंगे तो ठीक नहीं को कान पकड़कर सड़कों पर बजरंग दल सबक सिखाने का काम करेगी.’’
वहीं जब इस मामले में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि इस बारे में अभी उन्हें जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें:
बदल जाएगी यूपी ट्रैफिक पुलिस की वर्दी का रंग, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला…
मायावती के खिलाफ़ हुआ यह मुकदमा दर्ज…
काजोल का पहला प्यार अजय नहीं बल्कि यह है, देखेकर हैरान हो जाएँगे आप ….
Leave a reply