सपा के बाद इस बड़ी पार्टी ने भी घोषित किए अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम
— May 20, 2016
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाजवादी पार्टी के द्वारा भी शुक्रवार को राज्यसभा के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. बसपा के तरफ से इस बार आशोक सिद्धार्थ और सतीश चन्द्र मिश्रा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें की सतीश चन्द्र मिश्रा इससे पहेले भी पार्टी के द्वारा राज्यसभा भेजे जा चुके है लेकिन फिर भी बसपा में मिश्रा के नेता के रूप में कद और पार्टी के तरफ से राज्यसभा सांसद के तौर पर दावेदारी को देखते हुए इन्हें दोबारा चुनने का फैसला किया है.
राज्यसभा के उम्मीदवारों का चयन के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एमएलसी के चुनाव को लेकर दिल्ली में एक बैठक की गई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के कई विधायक शामिल हुए थे. बसपा के इस बैठक के दौरान राज्यसभा व उत्तर प्रदेश विधान परिषद में उम्मीदवारों के चयन करने के मुद्दे पर बातचित किया गया. बातचीत के बाद पार्टी ने एमएलसी के रूप में अतर सिंह राव, दिनेश चंद्रा और सुरेश सुरेश कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया है.
गौरतलब हो कि बसपा यूपी में होने वाले चुनाव को देखते हुए अपनी कमर कसती जा रही है. पार्टी द्वारा यह भी देखा जा रहा है कि बसपा के किसी भी नेता द्वारा कोई भी ऐसा काम न किया जाए जिससे पार्टी की छबी पर कोई बुरा असर पड़े. यही वजह रही है कि गुरवार को बसपा के आलाकमान के निर्णय के बाद पार्टी से एक राज्यसभा सांसद और एक पूर्व मंत्री को इनके आपत्तिजनक चरित्र के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. पार्टी से निकाले गए राज्यसभा सांसद का नाम नरेन्द्र कश्यप है. जिनके पुरे परिवार पर दहेज के लिए उत्पीड़न और अपनी बहू हिमानी कश्यप की हत्या का मुकदमा चल रहा है. जबकि निकाले गए पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप हिमानी के पिता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दाव, इस बड़ी पार्टी के साथ हो सकता है इनका गठबंधन
- ट्रक और गामा के बिच हुई बड़ी टक्कर, यूपी के कई लोगों की हुई मौत
- यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सांसद योगी ने अपनाया यह बड़ा तरीका
- इन्हें मिल सकेगा समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना का लाभ
- ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं, अखिलेश सरकार ने की एक बेहतर व्यवस्था
Tagged with: ashok sidharth bsp chosen mlc list bsp supremo mayavati rajsabha cadidates satish chandra mishra
Leave a reply