सपा का यह सबसे कम उम्र का विधायक अमेरिका में दिखाएगा अपना जौहर
— May 2, 2016
अमरीका में होने वाली इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कार्यक्रम में यूपी का उत्कर्ष वर्मा नामक एक नौजबान भी शामिल होने जा रहा है. इसके लिए उत्कर्ष को अमेरिका से न्योता भी आया है. अमेरिका में यह कार्यक्रम फेडरल सिस्टम में युवाओं की भागीदारी के विषय पर आयोजित की जाएगी. जो की इसी महीने के 7 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगी.
आपको बता दें कि उत्कर्ष उत्तर प्रदेश से युवा विधानसभा सदस्य है. साथ ही वों अभी तक भारत के सबसे कम उम्र के विधायक भी है. उत्कर्ष लखीमपुर के निवासी है और सपा का नेता भी है. सपा ने उन्हें लखीमपुर जिलें के सदर विधानसभा सिट से पिछले चुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया था. जिसके बाद उत्कर्ष को उस सिट पर जीत हासिल हुई थी. इस तरह वे देश के सबसे कम उम्र के विधायक बन गए.
उत्कर्ष के आलावा भारत के सात और युवाओं को आमेरिका से इंटरनेशनल यूथ लीडरशिप कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. ये सभी नेता अमेरिका के इस बुलावे के बाद काफी खुश है और वहां जाकर कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी में लगे है. बताया जा रहा है कि इन सब नेताओं में भी उत्कर्ष की आयु सबसे कम मात्र 33 वर्ष है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- अखिलेश नहीं बल्कि यह नेता होगा सपा से अगला मुख्यमंत्री उम्मीदवार
- योगी या स्मृति नहीं होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, साक्षी ने उठाया यह मांग
- सपा के इस महिला पार्षद का दबंग अवतार आया सामने, किया यह घिनौना काम
- इस बड़े नेता के बयान के बाद सकते में पड़ जाएगी बीजेपी
- योगी के बाद इस बीजेपी सांसद ने भी दिया सपा को लेकर आपत्तिजनक बयान
Tagged with: America samajvadi parti utkarsh verma youth mla in india
Leave a reply