Breaking News
May 24, 2016 - अगर आप कोल्ड्रिंक्स पिने के शौक़ीन है तो पढ़ें यह खबर, इस कंपनी की बोतलों में से निकले कीड़े
May 24, 2016 - इस जिलें में आवारा पशुओं के कोहराम से तंग आकर डीएम ने उठाया यह बड़ा कदम
May 24, 2016 - चुनाव जितने के लिए अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं को कुछ इस तरह किया हाईटेक
May 24, 2016 - एक सच्चे मुसलमान की मोदी भक्ति जान दंग रह जाएंगे आप
May 24, 2016 - केंद्र सरकार ने दिया लखनऊ को बड़ा तोहफा

बीजेपी के एक सांसद ने सपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा सरकार के कार्यकाल में हुए 400 से ज्यादा दंगे


उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार और पार्टी को एक डूबता हुआ जहाज करार देते हुए गोरखपुर से बीजेपी के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लगता है कि समाजवादी पार्टी एक डूबता जहाज है. तो अच्छा है कि जितने डूबने वाले लोग हैं, सब लोग शामिल होकर डूबे.’ यह बात सांसद ने सपा में बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह के दोबारा शामिल किए जाने और इन्हें राज्यसभा का टिकट दिए जाने को लेकर ‘द कमिश्नर कोर्ट बार एसोसिएशन’ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी परिचय समारोह के दौरान कही. बताया जा रहा है कि योगी इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने गए थे.


इसके अलावा योगी ने बीते दिनों में हुए आजमगढ़ दंगों को लेकर भी अखिलेश सरकार को ही जिम्मेवार ठहराया है. योगी का कहना है कि ये प्रदेश सरकार की आराजक व्यवस्था की देन है कि आजम गढ़ में दलित समुदाय और यादव लोंगो के साथ यह भयानक हादसा हुआ है. वह सरकार के शासन व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा सवालीया निशान है. इसके अलावा महंत ने यह भी कहा इस हिंसे की जनकारी मिलने के तुरंत बाद ही बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में आजमगढ़ जाने के लिए रवाना हुआ था लेकिन उन्हें वहां जाने रोक दिया गया. जो की निंदा का विषय है.

कहा जा रहा है कि योगी ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि ‘प्रदेश सरकार पूरी तरह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है. प्रदेश में एक वर्ग विशेष को बड़ा कर अराजकता का वातावरण पैदा कर रही है. अगर सरकार ने वहां पर न्याय नहीं किया और हिंदुओं का उत्पीड़न इसी प्रकार होता रहा, तो शीघ्र ही मेंरा कार्यक्रम आजमगढ़ का बनेगा.’ साथ ही मीडिया ने जब उनसे यह सवाल किया कि ‘कहा जाता है कि दंगे को कराने का काम बीजेपी द्वारा किया जाता है तो योगी ने कहा की हमारे सरकार के समय दंगे नही हुए है जबकि सपा के कार्यकाल में कुल 400 दंगों का मामला सामने आया है. जो अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है.’

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


Tagged with: akhilesh sarakr azamgadh violence bjp gorakhpr mp dalit or yadav mhant yogi adityanath the commissioner bar association

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *