मायवती ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए चली यह बड़ी चाल
— August 4, 2016
बसपा मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती गुजरात रवाना हो चुकी है वहां से वो अहमदाबाद जाकर ऊना के दलित पीड़ितो से मुलाकात करेंगी. जानकारों के मुताबिक आज 11 बजे एक विशेष विमान से बसपा मुखिया गुजरात के लिए रवाना हुई है. उनके साथ सांसद सतीश मिश्रा भी गुजरात जा रहें हैं. कहा जा रहा है कि मायावती अहमदाबाद पहुँच कर पत्रकारों से भी रूबरू होंगी और बीजेपी सरकार में दलितों के मुद्दे पर चर्चा करेंगी.
कहा जा रहा है कि मायावती दलितों के साथ हो रही वारदात के माध्यम से गुरजात और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलने वाली है ताकि गुजरात में और यूपी में होनी वाली चुनाव से पहले दलितों का ध्यान बसपा के तरफ आए. ऐसे भी मायावती को दलितों का नेता कहा जाता है ऐसे में उनके द्वारा बार-बार दलितों पर हो रहें अत्याचार को लेकर बीजेपी पर हमला बोलने से काफी फायदा हो सकता है. जबकि मायवती के इस चाल के कारण भाजपा का दलित वोट कम हो सकता है. जिससे बीजेपी को यूपी और गुजरात चुनाव में मुश्किलों का समाना करना पड़ सकता है.
इस पहले भी भी मायवती बीजेपी पर दलित उत्पीड़न को लेकर यह बयान दिया था कि ‘मै गुरुवार को गुजरात जा रही हूँ. मेरा वहां जाना पहले से ही तय था लेकिन मुझे वहां जाने से रोकने के लिए बीजेपी षडयंत्र रच दिया था.’ बसपा मुखिया ने ये भी कहा कि ‘मुझे गुजरात जाने से रोकने के लिए बीजेपी ने दयाशंकर से मेरे ऊपर बयान दिलवा दिया ताकि मेरा ध्यान बंट जाए.’ इसके साथ ही मायवती ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा ऊना के पीड़ित परिवारो को मुझसे मिलने से रोका जा रहा है लेकिन में उनसे फिर भी मिलूंगी. मुझे पता है कि पीड़ितो को अहमदाबाद के अस्पताल मे दाखिल किया गया है.
रिलेटेड न्यूज़:
- इस दिन 15 लाख रुपए प्रति उम्मीदवार चार्ज करेंगी मायावती!
- सपा सरकार के इस मंत्री ने कहा, ” BJP के लोग अपने कल्चर के हिसाब से देते हैं बयान “
- अब मोदी से सीधे टक्कर की तैयारी में मायावती, किया यह बड़ा ऐलान
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply