इस साल बजट में आपको ये बड़े तोहफें दे सकते हैं सीएम अखिलेश
— February 11, 2016लखनऊ. सीएम अखिलेश यादव कल यानी 12 फरवरी को बतौर वित्त मंत्री अपना लगातार पांचवां बजट पेश करेंगे. जानकारों के अनुसार इस साल प्रदेश का बजट साढ़े तीन लाख करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है जो पिछले साल के मुकाबले करीब 16% ज्यादा है.
बताया जा रहा है कि इस साल बजट में सीएम अखिलेश कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं. इनमे शामिल हैं: कानपुर, वाराणसी और मेरठ में मेट्रो का एलान, किसानों को इलाज के साथ बीमा की सुविधा देने वाली ‘मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित’ बीमा योजना, समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना, बीमा के नाम पर फ्रॉड करने वाली कंपनियों पर नकेल कसने के लिए डिपोजिटर प्रोटेक्शन एक्ट इत्यादि.
इसके अलावे लखनऊ-बलिया एक्सप्रेस-वे का नामकरण समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बेसिक शिक्षा विभाग में समाजवादी पौष्टिक आहार योजना और स्वास्थ्य विभाग की ओर से समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने का भी प्रस्ताव है.
हालांकि अखिलेश जब इस साल संभवतः अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे तो उसमे उनकी कई पुरानी योजनाओं पर भी नजर रहेगी. तमान घोषणाओं और ऐलानों के बावजूद गांव-गांव में बदहाल सड़कें, 20 से 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बुंदेलखंड और पूर्वांचल की बदहाली के अलावा प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में बेहतर शिक्षा पर सरकार के आगामी खर्च पर सभी की नजरें होंगी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- पहली बार हुआ ऐसा: सीएम के बजट पेश करने पर लोगों ने मनाया जश्न
- अखिलेश का यह सपना टूट सकता है, इस परियोजना के रास्ते में आई बड़ी मुसीबत
- अगर आपने भी दिया हैं हज के लिए आवेदन तो जरूर पढ़े ये ख़बर
- नीतीश को जिताने वाले प्रशांत किशोर युपी में हो रहे फेल, ये रहा सबूत
- होली से पहले अखिलेश सरकार ने दिया राज्य को चीनी मील का तौहफा
1 Comment
मेरा इस जिले में ।संत कबीर नगर में उर्दु एग्जाम का परीछा मदरसे पे सेण्टर न आने के लिए ।।।बल्कि हिंदी विद्यालयो पे गया हे।।उसे वजह से यहाँ के लोग आजम खान के विरुद्ध हे और SP को ना चुनने का फैसला लिया हे।।।