इस नाम पर थम सकती है बीजेपी की तलाश, चुने जा सकते हैं प्रेसिडेंट कैंडिडेट…!
— June 3, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on June 3, 2017.
             
            
            
            
            देश में अब बहुत जल्द राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है NDA और UPA दोनों अपने अपने उम्मीदवार की तलाश में लग गई है. अगर बीजेपी की बात करें के इस पार्टी में कई कई बड़े चेहरे हैं जिन्हें इस दौड़ में शामिल किया जा सकता है. पर बीजेपी पक्के तौड़ पर किसी का नाम नहीं ले रही है. hindi one india की माने तो हाल ही में आरएसएस के तरफ से बीजेपी को एक बड़े नेता के नाम का प्रस्ताव आया है.
            
            जिसके नाम पर 25 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वोट किया जा सकता है. खबर के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में मुरली मनोहर जोशी का नाम राष्ट्रपति उम्मदीवार के तौर पर प्रस्तावित किया है. बताया जा रहा है कि पीएम के जर्मनी दौरे पर जाने से पहले भी इस मामले पर चर्चा हुई थी.
            
            लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति चुनाव में भी उम्र सीमा तय कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरएसएस के तरफ से लालकृष्ण आडवानी का नाम बीजेपी को प्रस्तावित किया जा चुका है. ऐसे में अगर अगर उम्र सीमा लागु होती है जोशी के नाम को आगे किया जाएगा क्योंकि उनकी उम्र आडवानी से कम है.
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            
            
            
           
          
          
         
        
Leave a reply