पार्टी के खिलाफ जाना इस विधायक को पड़ महंगा, सीएम ने किया पार्टी और विधानमंडल से बाहर
— August 7, 2016सपा विधायक आबिद रजा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. यानी उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इतना ही नहीं आबिद रजा को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के बाद विधानमंडल दल से भी निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक आबिद रजा बदायूं से सपा के विधायक हैं और उनपर यह बड़ी कार्रवाई बदायूं जिला कार्यकारिणी के प्रस्ताव पर हुई है.
बता दें कि इससे पहले भी सपा ने अपने कई विधयाकों को उनके बूरी हरकत और गलत गतिविधियों के कारण पार्टी से निकाल दिया था. समाजवादी पार्टी ने इसी वर्ष 13 जून 2016 को अपने चार विधयाक श्री भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित, मुकेश शर्मा, नवाजिश आलम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि जो को भी नेता, मंत्री या विधायक पार्टी के खिलाफ़ खड़ा होगा, उसे पार्टी से बहार होना पड़ेगा.
रिलेटेड न्यूज़:
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply