कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने किया बड़ा ऐलान, कहा, ‘अगर हमारी सरकार बनी तो…
— September 20, 2016सहारनपुर. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि…
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सपा में चल रहे कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश के बिच के सियासी संग्राम को शांत करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत उन्होंने अपने बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी के संसदीय दल का चेएरमैन बनाये गए हैं.
इसके साथ ही अखिलेश ने भ्रष्टाचार के आरोपों में हटाए गए मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को भी दोबारा कैबिनेट शामिल करने का का ऐलान किया है.
गौरतलब हो कि गायत्री प्रजापति 4 साल में चौथी बार मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथग्रहण के लिए राजभवन में तैयारी चल रही है. कल सुबह हो वो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले भी वो तीन बार मंत्री पद की शपथ ले चुके है. इससे पहले गायत्री प्रजापति ने 7 फरवरी 2013 को राज्यमंत्री, 18 जुलाई 2013 को स्वतंत्र प्रभार, 18 जनवरी 2014 को कैबिनेट पद की शपथ लिया था.
साभार: प्रदेश 18
Leave a reply