सहारनपुर से पीएम मोदी का भाषण लाइव
— May 26, 2016
केंद्र में बीजेपी सकरार के दो साल के बाद प्रधानमंत्री जनता की बिच अपना रिपोर्ट कार्ड को बताने के लिए यूपी के सहारनपुर पहुँच चुके है. उनके साथ इस रैली की अगुवाई केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह कर रहें है. बीजेपी के इस विकास पर्व नामक रैली का आयोजन कॉसमोस मैदान में किया जा रहा है. जहां प्रधान मंत्री के साथ मंच पर यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद हैं. जबकि इस रैली अखिलेश सरकार के कोई भी मंत्री शामिल नहीं हुए है.
बता दे की प्रधानमंत्री के मनमोहक भाषण को सुनने के लिए मैदान में भाड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है. जहाँ राजनाथ सिंह ने अपने भाषण शुरू करने से पहले पुरे प्रदेश की जनता को नमन किया और कहा कि यूपी की जनता ने बीजेपी की झोली भरी थी. बीजेपी सरकार में जनता की जवाबदेही है. हम आज दो साल का लेखाजोखा प्रस्तुत करेंगे,’आंख चुराकर नहीं, आंख मिलाकर काम करते हैं. साथ उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए कहा कि मोदी के निर्णय लेने की क्षमता की दुनिया में तारीफ हो रही है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने भाषण को शरू किया और जनता को प्रणाम करने सरकार के कई योजनाओं के बारे में जनता बताया.
पढ़ें प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा और घोषनाए की:
-मैदान से ज्यादा बाहर धूप में लोग खड़े हैं
-2 साल पूर्व इसी वक्त शपथ ले रहे थे
-प्रधान सेवक के रुप में आज रिपोर्ट देने आया हूं
-जनता का सपना पूरा करने के लिए सरकार
-हमारी कोशिश राज्यों को ताकतवर बनाएं
-पहले 65% धन केंद्र में, 35% राज्य में होता था
-राज्यों को ताकत देने के लिए धन दिया
-सीएम रह चुका हूं राज्यों का दर्द समझता हूं
-गांव के जीवन में बदलाव लाना होगा
– नगर पालिका, ग्राम पंचायत सभी को धन दे रहे
-देश के गरीब के जीवन में बदलाव लाना है
–देश बदल रहा, कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा
-14 हजार करोड़ गन्ना किसानों का बकाया था
-विकास पर्व रैली में पीएम मोदी का बयान-गन्ना किसानों को ताकत देने के लिए योजना बनाई
-हली की सरकारें टुकड़े फेंकती थी
-गन्ना किसानों को वक्त पर भुगतान दिलवाते रहे
-विकास पर्व रैली में पीएम मोदी का बयान-राज्य सरकार को आग्रह, चीनी मिलों को चेतावनी
-चीनी मिलें किसानों का शोषण नहीं कर
-विकास पर्व रैली में पीएम मोदी का बयान-गन्ना किसानों का कोई भुगतान बाकी न रखा जाए
-विकास पर्व रैली में पीएम मोदी का बयान-गन्ने से एथिनाल बनाया जाए,गाड़ियों में एथिनाल से पर्यावरण को फायदा
-विकास पर्व रैली में पीएम मोदी का बयान-गन्ना किसानों का कोई भुगतान बाकी न रखा जाए
-गन्ने से एथिनाल बनाया जाए,गाड़ियों में एथिनाल से पर्यावरण को फायदा-मोदी
-गन्ने से एथिनाल बनाया जाए
-एथिनाल के लिए केंद्र सरकार ने नीति बनाई
-2022 तक किसानों की आय दोगुना करनी है
-वैज्ञानिक तरीकों से जमीन का रखरखाव जरुरी
-मिट्टी की जांच से किसानों को फायदा हो रहा
-किसान को पानी मिले तो मिट्टी से सोना पैदा होगा
-पानी के संकट वाले राज्यों के सीएम से घंटो बात की
-बारिश में जितना पानी बचा सके बचाए
-खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में रोके
-फसल मुआवजे के नियम को बदला
-एक तिहाई नुकसान पर भी फसल मुआवजा मिलेगा
-आपदा से बुआई न हो पाने पर भी मुआवजा मिलेगा
-बेहतरीन फसल बीमा योजना केंद्र ने शुरू की
-पहले अखबार में भ्रष्टाचार की खबरे आती थी
-देश को कैसे लूटा गया मैंने देखा है
-2 साल में मोदी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हुआ
-मेरे किसी नेता और मंत्री ने भ्रष्टाचार नहीं किया
-कांग्रेस ने सिलेंडर अमीरों की अमानत बनाई थी
-हम गरीबों को मुफ्त गैस सिलेंडर दे रहे
-गरीबों के लिए देश के 1 करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ी
-3 करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन दिया
-अगले 3 सालों में 5 करोड़ गरीबों को कनेक्शन देंगे
-नारी सशक्तिकरण का काम हमने किया
-समाज में बेटियों की संख्या कम हो रही है
-बेटियां कम हो रही हैं,समाज में असंतुलन हो रहा है
-न जात, न पात, सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे
-हर धर्म, जाति, सम्प्रदाय की बेटियों के लिए काम करता हूं
-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की
-पहले की तुलना में 1 दिन में दोगुनी सड़क बन रही
-1800 गांवों में बिजली का खम्भा नहीं था
-आजादी के 70 साल के बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी
पढ़ें राजनाथ सिंह ने क्या कुछ कहा और घोषनाए की:
-हिन्दुस्तान में तेजी से बीजेपी का जनाधार बढ़ा
-गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
-पहाड़ी क्षेत्र में दुबकर रह गई है कांग्रेस,जनता जेब में नहीं हमारी मालिक है
-मैं किसान का बेटा हूं, दर्द समझता हूं,मोदी के दिल में किसानों का दर्द छलकता है
-किसानों के पूरे नुकसान की भरपाई होगी,जबतक गांव खुशहाल नहीं होगा तबतक देश खुशहाल नहीं होगा
-गांव की खुशहाली से ही देश आगे बढ़ेगा,हर ग्राम पंचायत को 80 लाख दिए जाएंगे
-गांव के विकास के लिए दिया जाएगा बजट
-यूपी में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद की,2801 करोड़ यूपी सरकार को दिए
-यूपी सरकार ने किसानों को मदद नहीं दी
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- कौशाम्बी में महिलाओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर किया हमला
- बसपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप
- भदोही जाने के क्रम में अखिलेश के काफिले को मोदी के वाराणसी में रोका गया, पढ़ें फिर क्या हुआ
- इस कंपनी का बिजली मीटर इस्तमाल करते हैं तो संभल जाइये, नहीं तो हो सकता है ये बड़ा हादसा
- योगी या स्मृति नहीं होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, साक्षी ने उठाया यह मांग
Leave a reply