अब डाकघरों से भी हो सकेगा रेलवे रिजर्वेशन
— May 4, 2016
Edited by: ravi shanker on May 4, 2016.
यूपी में सभी जेनरल पोस्ट ऑफिस के अलावा प्रदेश के अन्य डाकघरों अब जल्द ही बिजली के बिल का जमा, केवल चार्ज को पेड करने के साथ ही इन डाकघरों में जल्द ही रेलवे रिजर्वेशन भी किया जा सकेगा. इतना ही यह भी बताया जा रहा है इन डाकघरों में इंश्योरेंस के प्रीमियम का पेमेंट और मोबाइल का रिचार्ज भी आसानी से किया जा सकता है. इस योजना की शुरुआत के लिए सरकार को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है. जिसे जल्द ही लागु करने की आशा जताई जा रही है
हालांकि प्रदेश में कुछ ग्रामीण इलाकों में कॉमन सर्विस सेंटर के नाम की इस सुविधा की शुरुआत की चुकी है. जो की जल्द ही राजधानी लखनऊ में शुर की जाएगी. इस बात कि पुष्टि डाक विभाग के निदेशक विवेक कुमार दक्ष के द्वारा किया गया है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अच्छा फीड बैक आने के बाद इस सुविधा को पुरे प्रदेश के डाक घरों में भी लागू किया जा सकता है. फ़िलहाल एक छत के निचे दी जाने वाली यह योजना मोहनलालगंज , हांडिया सिटी, गदवी, खरीफपुर, घाटमपुर, चौरी-चौरा व फरीदपुर के डाकघरों में लागू की जा चुकी है.
बताया जा रहा है कि जहाँ तक राजधानी में यह व्यवस्था लागु करने की बात है तो इसे पहले जीपीओ और गोमतीनगर के डाकघर में चालू किया जा जाएगा. सूत्रों के अनुसार इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद डाकघरों में एक ही छत में निचे लोगों के कई काम आसानी से हो जाएंगे. साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी इस योजना को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है. जिससे भविष्य ने इसकी मांग बड़े स्तर पर बढ़ जाने कि संभावना जताई जा रही है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply