लालू के रैली को लेकर शिवपाल ने दिया बड़ा बयान, कहा….!
— June 13, 2017
Edited by: admin on June 13, 2017.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश सरकर में कैबिनेट मंत्री रह चुके शिवपाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के रैली में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान बयान दिया है. साथ ही उन्होंने समाजवादी मोर्चा को लेकर भी एक बड़ी बात बताई है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह कहा है कि आगर लालू जी रैली में शामिल होने के लिए बुलाते हैं तो वो इस बारे में सोचेंगे.
बता दें कि 27 अगस्त को पटना में एक बड़ी रैली का आयोजन होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए लालू यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती, कांग्रेस चीफ सोनिया गाँधी के साथ और भी कई विपक्षी दलों को न्योता दिया है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने तो लालू के आमंत्रण को स्वीकारते हुए रैली में शामिल होने पर अपनी रजामंदी दे है.
इसके अलावा बताया जा रहा है शिवपाल ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार का सबसे बड़ा कारण आपसी कलह है. उन्होंने कहा, “पारिवारिक कलह से चुनाव हारे.” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “समाजवादी मोर्चा बनाएंगे. पार्टी कमजोर हो रही. मुलायम सिंह होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष.”
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply