इस बड़े नेता के बयान के बाद सकते में पड़ जाएगी बीजेपी
— May 20, 2016
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पार्टी ने यह भविष्यवाणी किया है कि आने वाले 2017 विधानसभा में भाजपा का यूपी से नामों निशान मिट जाएगा. साथ ही पार्टी के बरिष्ठ नेता को भी यही लगता है कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से जागरुक हो गई है. इसीलिए अगले चुनाव में जनता न तो बीजेपी के चंगुल में फसने वाली है और न ही मायावती की पार्टी बसपा के झांसे में आकर अपना किमती वोट को बर्बाद करने वाली है. पार्टी के अनुसार प्रदेश की जनता सपा के विकास के कामों को देखते हुए सिर्फ इनकी पार्टी को ही भाड़ी जनादेश के साथ सत्ता पर बैठाने वाली है. क्योंकि इन्हें मालूम है सपा को छोड़ कोई दूसरी पार्टी यूपी के लोगों की समस्या को दूर नहीं कर सकती है चाहे वों बसपा हो या बीजेपी.
इस विषय पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया से यह बताया है की यूपी से बीजेपी के 73 सांसद है. साथ ही इनमें से कई तो केन्द्रीय मंत्री के पद पर भी काविज है. ये सांसद और मंत्री यूपी से होने के बाबजूद भी आखिलेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने में लगी हुई है. चौधरी का यह भी कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री लगातार यूपी के सुखा ग्रसित जिलों के लिए राहत पैकेज की मांग मोदी सरकार से कर रहें है फिर भी केंद्र सरकार द्वारा कोई मदद देना तो दूर की बात है. ये हमार्री बातें सुनने को भी तैयार नहीं है.
इसक अलावा चौधरी ने यह भी कहा कि बुन्देलखंड की समस्या को देखते हुए अखिलेश सरकार ने युद्ध स्तर पर खाद्य सामग्री के पैकेट को बाँटने का काम किया और वहां मदद और राहत का कार्य सही से चल रहा है या नहीं. इसे देखने के लिए भी मुख्यामंत्री खुद ही दो बार बुन्देलखंड राहत कार्यो की समीक्षा करने पहुँचे थे. लेकिन बीजेपी ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय देते हुए इस अकाल की स्तिथि में भी पानी के खाली टैंकरों को भेजकर बुदेलखंड के लोगों के जले पर नमक छिडकने का काम किया है.
साथ ही प्रदेश प्रवक्ता का यह भी कहना है कि बीजेपी एक भ्रम में जी रही है कि अगले साल यूपी में उनकी सरकार बनने वाली है. जबकि प्रदेश की पूरी जनता यह देख चुकी है कि बीजेपी को पंचायत चुनावों और उपचुनावों किस तरह से मुँह की खानी पड़ी थी. इन चुनावों में इनका प्रदर्शन इतना ख़राब था कि बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को भी यही लग रहा है कि उन्होंने किसी गलत पार्टी का दामन थाम लिया है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कौन जीतेगा?
- कांग्रेस हाईकमान ने पीके को लगाई कड़ी फटकार, छोड़ सकते हैं पार्टी!
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूछा बीजेपी से यह बड़ा सवाल
- यूपी 2017 चुनाव के नतीजे हुए पहले ही घोषित, इस मंत्री का है दावा सपा की ही होगी अगली सरकार
- यह बड़ी राजनीतिक पार्टी गिराएगी अपने ही नेताओं पर गाज, छीने जाएंगे उनके पद
Leave a reply